देश में कोरोना वायरस ने नए मरीजों और मृतकों के तोड़े सारे रिकॉर्ड, स्थिति भयावह
भारत में एक दिन में कोविड-19 के सर्वाधिक 95,735 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर गुरुवार को 44 लाख के पार हो गए.
नई दिल्ली: देश में कोरोना (Coronavirus) संक्रमितों का आंकड़ा 44 लाख के पार पहुंच गया है. 24 घंटे में 95735 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 24 घंटों में 1172 लोगों की मौत हुई है जो अब तक का सबसे ज्यादा मौतों का आंकड़ा है. कोरोना के अब तक कुल 44,65,863 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. कुल 34,71,783 ठीक हुए हैं जबकि 75062 लोगों की मौत हुई है. देश में कोरोना से रिकवरी रेट 77.74% है जबकि पॉजिटिविटी रेट 8.47% है.
ये भी पढ़ें: प्रधानमंत्री मोदी आज करेंगे PMMSY की शुरुआत, लाखों परिवारों को पहुंचेगा फायदा
बीते 24 घंटे में कोरोना से 72939 लोग ठीक हुए हैं. अभी तक कुल 5,29,34,433 सैंपल टेस्ट हुए हैं. वहीं कल 9 सितंबर को 11,29,756 सैंपल टेस्ट हुए.
कोरोना संक्रमितों को लेकर सबसे चिंता की बात ये है कि पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा नए मामले सामने आए हैं और सबसे ज्यादा लोगों की मौत हुई है.
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि गुरुवार तक 34,71,783 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.
मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार देश में कोविड-19 के कुल 44,65,863 मामले सामने आ चुके हैं.
उसके अनुसार मृत्यु दर गिरकर 1.68 प्रतिशत हो गई और मरीजों के ठीक होने की दर 77.74 प्रतिशत है.
ये भी पढ़ें: LIVE: महाबली फाइटर जेट रफाल का 'राजतिलक' आज, अंबाला एयरबेस पर भव्य समारोह
आंकड़ों के अनुसार देश में अभी 9,19,018 मरीजों का कोरोना वायरस का इलाज जारी है, जो कुल मामलों का 20.58 प्रतिशत है.
भारत में कोविड-19 मरीजों की संख्या सात अगस्त को 20 लाख के पार हो गई थी. यह 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख के पार पहुंच गई थी.
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार देश में नौ सितम्बर तक 5,29,34,433 नमूनों की कोविड-19 के लिए जांच की गई है, जिनमें से 11,29,756 नमूनों की जांच बुधवार को ही की गई.