नई दिल्ली: बंगाल की खाड़ी में बन रहे कम दबाव के कारण आंध्र प्रदेश और ओडिशा पर चक्रवाती तूफान जवाद (Cyclone Jawad) का साया मडराने लगा है. चक्रवाती तूफान जवाद की वजह से आंध्र प्रदेश, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटीय क्षेत्रों में मौसम खराब होने की आशंका है. मौसम विभाग (IMD) ने इन राज्यों में तेज हवा के साथ बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. बंगाल की खाड़ी में एक चक्रवाती संरचना विकसित हो रही है जो शनिवार (4 दिसंबर) तक आंध्र प्रदेश और ओडिशा तट तक पहुंच सकती है. इसके बाद यह चक्रवाती तूफान जवाद (Cyclone Jawad) का रूप ले लेगी.


जवाद तूफान की वजह से रेलवे ने 95 ट्रेनों को किया रद्द


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चक्रवाती तूफान 'जवाद' (Cyclone Jawad) के खतरे को देखते हुए ईस्ट कोस्ट रेलवे (East Coast Railway) ने यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए 3 और 4 दिसंबर को 95 ट्रेनों को रद्द (95 Trains Cancelled) करने का निर्देश दिया है. 


160 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है हवा


भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के पूर्वानुमान के अनुसार, चक्रवात जवाद (Cyclone Jawad) के 160 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक की हवा की गति के साथ एक अत्यंत गंभीर चक्रवाती तूफान के रूप में तटीय ओडिशा को प्रभावित करने की संभावना है.


ये भी पढ़ें- आ रहा चक्रवाती तूफान जवाद, इन राज्यों में मचा सकता है भारी तबाही; IMD ने जारी की चेतावनी


जवाद तूफान की वजह से रद्द की गई ट्रेनों की लिस्ट