बिजली बचाने के लिए इंडियन रेलवे की अनूठी पहल, जानकर हर भारतीय को होगा गर्व
इस पहल का उद्देश्य ऊर्जा की खपत कम और ज्यादा बचत करना है. इस व्यवस्था को पश्चिमी रेलवे के जबलपुर, भोपाल और नरसिंहपुर स्टेशन पर शुरू किया गया है.
नई दिल्ली: इंडियन रेलवे (Indian Railways) बीते कुछ समय से नए-नए आइडिया पर काम कर रहा है. इस बीच भारतीय रेलवे ने बिजली बचाने के लिए एक अनूठी पहल शुरू की है. ट्रेन के प्लेटफॉर्म पर आने पर 100 प्रतिशत लाइट्स जलेंगी और जाने पर 50 फीसदी लाइट्स अपने आप बंद हो जाएंगी.
इस पहल का उद्देश्य ऊर्जा की खपत कम और ज्यादा बचत करना है. इस व्यवस्था को पश्चिमी रेलवे के जबलपुर, भोपाल और नरसिंहपुर स्टेशन पर शुरू किया गया है. इस बात की जानकारी रेलवे मंत्रालय ने एक ट्वीट के जरिए दी है.
ये भी पढ़ें: अब मास्क नहीं लगाने वालों की लगेगी क्लास, पुलिस ने बनाई अनूठी योजना
बिना डीजल और बिजली के दौड़ेगी ट्रेन
इसी तरह हाल ही में रेलवे ने बैटरी से चलने वाले इंजन को बनाया है. इसका सफल परीक्षण भी किया जा चुका है. रेल मंत्री पीयूष गोयल ने इंजन के टेस्टिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर साझा भी किया था.
रेलवे के मुताबिक, इस इंजन का निर्माण बिजली और डीजल की खपत को कम करने के लिए किया गया है. पश्चिम मध्य रेल के जबलपुर मंडल में बैटरी से चलने वाले ड्यूल मोड शंटिंग लोको 'नवदूत' को बनाया गया है. रेलवे की मुताबिक, बैटरी से ऑपरेट होने वाला यह लोको, डीजल की बचत के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण में भी सहायक होगा.