Indian Woman Wears Saree In Korean Wedding: इंस्टाग्राम पर आए दिन कुछ ना कुछ वायरल होता रहता है. ऐसे ही एक शादी (Korean Wedding) के वीडियो पर इंस्टाग्राम यूजर्स अपना ढेर सारा प्यार लुटा रहे हैं. दरअसल इस वीडियो में दो देशों के लोग अपने कल्चर (Culture) के हिसाब से ड्रेसअप होकर शादी की रस्में अदा करते दिख रहे हैं.


भारतीय महिला की कोरियन शादी


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारतीय दुल्हन का नाम नेहा (Neha) और कोरियन दूल्हे का नाम जोंगसू (Jongsoo) है. इनकी शादी इंटरनेट पर खूब वायरल (Viral) हो रही है. फिलहाल ये दोनों साउथ कोरिया की राजधानी सियोल (Seoul) में रह रहे हैं. इनके इंस्टाग्राम पेज पर 1.4 लाख से ज्यादा लोग इनके फैन बन चुके हैं.


ये भी पढें: Mini Hill Station: 3,000 पौधों से बनाया मिनी हिल स्टेशन, नेचर लवर्स हो जाएंगे फिदा


वीडियो हुआ वायरल


इस वायरल वीडियो (Viral Video) में दूल्हा-दुल्हन की एंट्री देखी जा सकती है. इसमें दुल्हन साड़ी (Saree) पहनकर गजब ढा रही है तो दूल्हा भी अपने सूट में कुछ कम नहीं लग रहा है. कई सोशल मीडिया यूजर्स (Social Media Users) ने इन दोनों को बधाई दी. कई इंस्टाग्राम यूजर्स ने इस कपल को दुआएं दीं. आप भी देखें ये वायरल वीडियो...



ये भी पढें: सड़क पर बच्चे को बचाने के लिए मां ने किया ऐसा, वीडियो देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे


लोगों ने की तारीफ


कई लोगों ने नेहा के भारतीय रूट्स (Indian Routes) से जुड़े रहते हुए साड़ी पहनने के लिए उसकी तारीफ भी की. नेहा कैप्शन में लिखती हैं, वेयरिंग साड़ी इन माय कोरियन मैरिज (Wearing Saree In My Korean Marriage). काफी जल्द ही इस वीडियो को 9.7 मिलियन लोगों ने देख लिया है. 


LIVE TV