नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) के आंकड़े लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं. लेकिन राहत की बात यह है कि अन्य देशों की तुलना में भारत बेहतर स्थिति में हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के मुताबिक, भारत में कोरोना (Corona in India) के कंफर्म मामलों का प्रतिशत 7.1 प्रति लाख है, जबकि विश्व में कोविड-19 के आंकड़ों की दर 60 प्रति लाख है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डब्ल्यूएचओ (WHO) की ओर से जारी आंकड़ों (17 मई तक) के मुताबिक, अमेरिका में कोरोना के कुल मामले 14,09,452 थे, जबकि कंफर्म मामलों का दर 431 प्रति लाख था. रूस में कोविड-19 के कुल केस 2,81,752 दर्ज किये गए थे, वहां पर कंफर्म केसों की दर 195 प्रति लाख थी.



ये भी पढ़ें: कोरोना पर चीन का 'कबूलनामा', बताया- खुद नष्ट किया था वायरस का सैंपल


 रूस के बाद कंफर्म केसों की सबसे ज्यादा दर के मामले पर तीसरे स्थान पर यूके है. यूके में 17 मई तक कोरोना के कुल मामले 2,40,165 दर्ज किये गए थे, जबकि पुष्ट केसों का प्रतिशत 361 है. यूके के बाद इस लिस्ट में स्पेन, इटली, ब्राजील, जर्मनी, तुर्की, फ्रांस और ईरान जैसे देश शामिल हैं.


भारत की स्थिति-


17 मई तक भारत में कंफर्म केसों की संख्या करीब 96,169 दर्ज किये गए थे. जबकि कंफर्म केसों की दर 7.1 प्रति लाख थी. आपको बता दें कि अब तक कुल 1 लाख 1 हजार 139 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं. जिनमें 58 हजार 802 एक्टिव मामले हैं यानी इनका इलाज चल रहा है. वहीं 39 हजार 174 लोग ठीक हो चुके हैं. अब तक 3163 लोगों की मौत हो चुकी है.


 ये भी देखें-