Indira Gandhi: भारत की `आयरन लेडी` ने बचपन में ही बना ली थी वानर सेना, जन्मदिन पर इंदिरा गांधी का किस्सा
Indira Gandhi Biography: आज 19 नवंबर को पूरा देश इंदिरा गांधी को याद कर रहा है. पिता के राजनीति में प्रवेश के बाद नन्ही इंदिरा को 3-4 साल की उम्र से ही घर में राजनीतिक माहौल मिला. महात्मा गांधी भी इलाहाबाद में उनके घर आते थे. आज की पीढ़ी को शायद कम जानकारी होगी कि इंदिरा ने बचपन में ही एक सेना बना ली थी. कैसी थी वो सेना?
19 November History in Hindi: आज 19 नवंबर को भारत की पहली और एकमात्र महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का जन्मदिन है. इंदिरा गांधी भारत की राजनीति में एक ऐसा नाम है, जिनका व्यक्तित्व और कृतित्व हमेशा चर्चा में रहा. पार्टी लाइन से इतर विपक्ष के लोग भी उनका नाम सम्मान से लेते रहे हैं. प्रधानमंत्री के तौर पर उन्होंने ऐसे कई फैसले लिए, जिनकी वजह से उन्हें 'आयरन लेडी' कहा गया. पहले तंज स्वरूप में मोरारजी देसाई ने उन्हें ‘गूंगी गुड़िया’ कहा था. आज सोशल मीडिया पर लोग इंदिरा गांधी को याद कर रहे हैं.
इलाहाबाद में जवाहरलाल नेहरू और कमला नेहरू के घर 19 नवंबर 1917 को बेटी का जन्म हुआ. उनके दादा मोतीलाल नेहरू ने इंदिरा नाम रखा और पिता ने उनके सलोने रूप के कारण उसमें प्रियदर्शिनी भी जोड़ दिया. फौलादी हौसले वाली इंदिरा गांधी ने लगातार तीन बार और कुल चार बार देश की बागडोर संभाली.
11 साल की उम्र में बनाई वानर सेना
उस समय कमला नेहरू की तबीयत खराब रहती थी. विदेश में इलाज से थोड़ी तबीयत सुधरी. इंदिरा तब 11 साल की हो चुकी थीं. वह भी पिता और दादा जी की तरह देश की सेवा करना चाहती थीं, पर एक अबोध बालिका समझकर किसी ने भी उनका हौसला नहीं बढ़ाया. वह इससे बिल्कुल भी हतोत्साहित न हुईं. उन्होंने आस-पास के बच्चों को बुलाकर एक भाषण दिया. इंदिरा ने तय किया वे बच्चों की सहायता से एक संगठन तैयार करेंगी. उन्होंने आस-पास के साहसी बच्चों को इकट्ठा करके एक संगठन बनाया और इसका नाम रखा गया 'वानर सेना'.
धीरे-धीरे करीब 6000 बच्चों ने इसकी सदस्यता ग्रहण कर ली थी. वानर सेना कांग्रेस के लिए काम करने लगी. बच्चे कांग्रेस के पर्चे बांटते और घायलों की सेवा करते. यह अंग्रेजों का दौर था. यह सब देखकर जवाहरलाल को लगा कि इंदिरा देश के माहौल के हिसाब से स्वयं को तैयार कर रही हैं. इंदिरा का बचपन बीत रहा था और राजनीतिक हलचल बढ़ती जा रही थी. खाली समय में वह चरखा चलाती थी.
विवादित फैसले भी
सियासत की माहिर इंदिरा के कुछ फैसले विवादित भी रहे. प्रधानमंत्री के रूप में उनकी सिफारिश पर देश में लगाए गए आपातकाल को उन्हीं फैसलों में गिना जाता हैं, जिसकी वजह से उन्हें अपनी सत्ता से भी हाथ धोना पड़ा. एक अन्य विवादित फैसला उनकी मौत की वजह बना. जून 1984 में अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में सैन्य कार्रवाई के बाद उनके अपने सिख अंगरक्षकों ने उनकी हत्या कर दी.
19 नवंबर की तारीख
19 नवंबर को ही रानी लक्ष्मीबाई की जयंती भी मनाई जाती है.
1824 : रूस के सेंट पीटर्सबर्ग शहर में बाढ़ से दस हजार लोगों की मौत.
1838 : ब्रह्मसमाज के आध्यात्मिक नेता केशब चंद सेन का जन्म.
1917 : इंदिरा गांधी का उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में जन्म.
1977 : मिस्र के राष्ट्रपति अनवर सादात का ऐतिहासिक इस्राइल दौरा. यह किसी अरब नेता का पहला इस्राइल दौरा था. इस दौरान उन्होंने शांति स्थापना का प्रस्ताव पेश किया.
1982 : नई दिल्ली में नौवें एशियाई खेलों की शुरूआत. लंबे अर्से के बाद देश में बड़ी खेल स्पर्धाओं का आयोजन किया गया.
1985 : अमेरिकी राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन और सोवियत नेता मिखाइल गोर्बाचेव के बीच पहली मुलाकात. दोनों जिनेवा में एक शिखर सम्मेलन के दौरान मिले.
1994 : भारत की ऐश्वर्या राय मिस वर्ल्ड चुनी गईं.
1995 : कर्णम मल्लेश्वरी ने भारोत्तोलन में विश्व कीर्तिमान बनाया.
1997 : कल्पना चावला अंतरिक्ष जाने वाली पहली भारतीय महिला बनीं.
2000 : पाकिस्तान की एक अदालत ने पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की मां नुसरत भुट्टो को दो साल के कठिन कारावास की सज़ा सुनाई.
2007 : अमेजन ने किताब पढ़ने वाले इलेक्ट्रानिक उपकरण किंडल की बिक्री शुरू की, जिसने ई-बुक्स को प्रचलित बनाने में बड़ा योगदान दिया.
2019 : गोटबाया राजपक्षे ने श्रीलंका के राष्ट्रपति पद की शपथ ली.
2023 : उग्रवादी गुट हमास और इजराइल के संघर्ष के बीच गाजा के मुख्य अस्पताल से समय से पहले जन्मे 31 शिशुओं को दक्षिण गाजा के एक अन्य अस्पताल में सुरक्षित रूप से स्थानांतरित किया गया. (एजेंसी और इंदिरा गांधी, रेनु सरन की किताब से इनपुट के साथ)