नई दिल्ली: भारत (India) से ब्रिटेन (Britain) के लिए उड़ानें (Flights) 6 जनवरी 2021 से दोबारा शुरू हो जाएंगी. नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Hardeep Singh Puri) ने शनिवार को इसकी जानकारी दी है. हालांकि ब्रिटेन से भारत के लिए विमान परिचालन उसके दो दिन बाद 8 जनवरी 2020 से शुरू होगा.


एक हफ्ते में सिर्फ 30 उड़ानों का परिचालन


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुरी ने ट्वीट करते हुए कहा, 'भारत से ब्रिटेन के लिए 6 जनवरी 2021 को और ब्रिटेन से भारत के लिए 8 जनवरी, 2021 को हर सप्ताह 30 उड़ानों का परिचालन होगा. इस दौरान सिर्फ 15 भारतीय विमानन कंपनियों और 15 ब्रिटिश विमानन कंपनी को ही उड़ान की अनुमति दी गई है. पुरी ने बताया कि ये प्रक्रिया 23 जनवरी 2021 तक वैध रहेगी. हालांकि इसके बाद संख्या के बारे में समीक्षा कर विचार किया जाएगा.



 



ये भी पढ़ें:- CM त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दी Coronavirus को मात, AIIMS से मिली छुट्टी


23 दिसंबर को लगाया था उड़ानों पर प्रतिबंध


गौरतलब है कि ब्रिटेन में कोरोना वायरस का नया अवतार मिलने के बाद से ही भारत ने एहतियातन 23 दिसंबर से 7 जनवरी तक दोनों देशों के बीच सभी यात्री उड़ानों को कुछ समय के लिए रद्द कर दिया था. और जो लोग हाल ही में लंदन के दौरे से लौटे थे उन्हें कोरोना टेस्टिंग के लिए चिन्हित करना शुरू कर दिया था. इस टेस्टिंग के कारण ही कुछ शहरों में समय पर नए कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की पहचान हो सकी. फिलहाल सभी का इलाज किया जा रहा है.


LIVE TV