नई दिल्ली: सुबोध कुमार जायसवाल (Subodh Kumar Jaiswal) ने केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) के डायरेक्टर का पदभर संभाल लिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में सोमवार को हुई हाई लेवल कमिटी की मीटिंग में उनकी नियुक्ति को मंजूरी दी गई थी. 1985 बैच के महाराष्ट्र कैडर के IPS अधिकारी सुबोध कुमार इससे पहले सीआईएसएफ (CISF) के डायरेक्टर जनरल थे.


दो साल का होगा का सुबोध जायसवाल का कार्यकाल


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सुबोध कुमार जायसवाल (Subodh Kumar Jaiswal) का बतौर सीबीआई महानिदेशक कार्यकाल 2 साल का होगा. बता दें कि CBI डायरेक्टर का पद इस साल फरवरी से खाली था. तभी से अतिरिक्त निदेशक प्रवीण सिन्हा इसके अंतरिम प्रमुख थे.


ये भी पढ़ें- Success Story: तीन बार NDA में हुए फेल लेकिन नहीं मानी हार, आज हैं CBI के चीफ


बेदाग छवि के अफसर माने जाते हैं सुबोध कुमार


सीनियर IPS ऑफिसर सुबोध कुमार जायसवाल (Subodh Kumar Jaiswal)  बेदाग छवि के अफसर माने जाते हैं और महाराष्ट्र के DGP व ATS चीफ रह चुके हैं. पुलिस सेवा में बेहतरीन काम के लिए उन्हें 2009 में प्रेसिडेंट पुलिस मेडल से भी नवाजा जा चुका है.


RAW का हिस्सा रह चुके हैं सुबोध कुमार


सुबोध कुमार जायसवाल (Subodh Kumar Jaiswal) रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (RAW) का भी हिस्सा रह चुके हैं. यहां तक वह प्रधानमंत्री को सुरक्षा देने वावी फोर्स, स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (SPG) के इंटेलिजेंस ब्यूरों में काम कर चुके हैं.


लाइव टीवी