कोलकाता: पश्चिम बंगाल (West Bengal) में तृणमूल कांग्रेस (TMC) के सत्ता में बंपर वापसी के बाद बीजेपी में गए नेताओं के पाला बदलने का सिलसिला जारी है. मुकुल रॉय की घर वापसी के बाद पुराने टीएमसी नेताओं को छोड़कर अब तो बीजेपी के नेता भी पाला बदलने लगे हैं. कोलकाता से आ रही सियासी खबरों के मुताबिक अब बीजेपी सांसद सुनील मंडल (Sunil Mondal) टीएमसी में शामिल हो सकते  हैं. गौरतलब है कि हाल ही में बीजेपी (BJP) के पूर्व सांसद बाबुल सुप्रियो (Babul Supriyo) ने पार्टी छोड़ कर टीएमसी का दामन थाम लिया था.


जल्द होगा ऐलान?


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सुनील मंडल बर्द्धमान सीट से सांसद हैं जो विधान सभा चुनाव से पहले टीएमसी छोड़ बीजेपी में चले गए थे, लेकिन ममता बनर्जी की पार्टी की बड़ी जीत के बाद उन्होंने ये दावा भी किया था कि वो कभी बीजेपी में गए ही नहीं. दरअसल बीजेपी में जाने के बावजूद उन्होंने सांसद पद से इस्तीफा नहीं दिया था. हालांकि उसी दौरान टीएमसी ने पार्टी छोड़कर गए सांसदों की सदस्यता रद्द करने के लिए लोकसभा स्पीकर से अनुरोध किया था, उस लिस्ट में मंडल का नाम भी शामिल था. 


ये भी पढ़ें- विपक्षी एकता के दावों का क्या होगा? TMC बोली- ममता हैं PM मोदी का विकल्प, राहुल गांधी फेल


मुकुल राय के करीबी है मंडल


बंगाल विधानसभा चुनाव में बीजेपी की हार के बाद से मंडल लगातार पार्टी के शीर्ष नेताओं पर टिप्पणी कर रहे थे. मंडल ने उसी दौरान गुपचुप तरीके से टीएमसी नेता मुकुल राय से मुलाकात भी की थी. मुकुल राय भी पहले टीएमसी छोड़ बीजेपी में गए थे, लेकिन चुनाव के बाद वापस टीएमसी में आ गए. मंडल ने सुवेंदु अधिकारी पर भी निशाना साधा था. उन्होंने अपनी वाई प्लस सुरक्षा हटाने के लिए भी पत्र लिखा था. ये सुरक्षा उन्हें केंद्र की मोदी सरकार ने दी थी. गौरतलब है कि सुनील मंडल को मुकुल राय का करीबी माना जाता है.