नई दिल्ली:आईएसआईएस संदिग्ध मसीउद्दीन ऊर्फ मूसा कोलकता के मदर हाउस पर हमला कर यहां आने वाले अमेरिकी, ब्रिटिश और रूस के पर्यटकों को निशाना बनाना चाहता था। मदर हाउस को स्वर्गीय मदर टेरेसा मिशनरी ऑफ चेरेटी चलाती है। 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गौरतलब है कि कुछ महीने पहले पश्चिम बंगाल के बर्धमान से गिरफ्तार हुए आईएस आतंकी मूसा ने एनआईए ने पूछताछ की है। एनआईए सूत्रों से पता चला है कि आतंकी मूसा कोलकाता के मदर हाउस पर आतंकी हमला करने की फिराक में था। उसने पूछताछ के दौरान कबूल किया है कि ये जगह उसके लिए सॉफ्ट टारगेट थी और यहां पर अमेरिका, ब्रिटेन और रूस के टूरिस्ट आते हैं।


एनआईए के सूत्रों से भी पता चला है कि मूसा ने ये भी कबूल किया है कि संघर्षग्रस्त सीरिया और लीबिया में आईएस की ताकतों पर जो बमबारी हो रही है उसका बदला लेने के लिए उसने ये योजना बनाई थी। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने आइएस (इस्लामिक स्टेट) आतंकी मूसा के खिलाफ देशद्रोह की चार्जशीट पेश की थी। 


सूत्रों के मुताबिक मूसा को जब पुलिस ने गिरफ्तार किया था तो उसके पास एक कैमरा भी मिला था और यह कैमरा इसलिए उसने अपने पास रहा था ताकि वह बिजनेसमैन के मर्डर की रिकॉर्डिंग कर सके।


अमेरिका की जांच एजेंसी एफबीआई और बांग्लादेश की रेपिड एक्शन बटेलियन ढाका पर हुए आतंकी हमले के संबंध में पूछताछ कर चुकी है।