DNA ANALYSIS: इजरायल का `Iron Dome` जिसने हवा में ही नष्ट कर दिए फिलिस्तीन के रॉकेट, ग्राउंड रिपोर्ट से समझिए कैसे हैं हालात
इजरायल का ब्रह्मास्त्र कहे जाने वाले आयरन डोम एंटी मिसाइल सिस्टम ने हवा में ही फिलिस्तीन के अधिकतर रॉकेट नष्ट कर दिए. इस रक्षा कवच की बारीकियों को समझाने के लिए हमने इजरायल से पहली ग्राउंड रिपोर्ट तैयार की है.
नई दिल्ली: इजरायल (Israel) में इस समय युद्ध जैसी स्थितियां बनी हुई हैं. आज भी इजरायल ने गाजा पट्टी में आतंकवादी संगठन हमास (Hamas) के एक ठिकाने पर रॉकेट से हमला किया, जिसमें 11 आतंकवादी मारे गए. यानी एक तरफ इजरायल है और दूसरी तरफ हमास है, जो फिलिस्तीनियों का एक आतंकवादी संगठन है. इन दोनों पक्षों के बीच 7 मई के बाद से जबरदस्त संघर्ष चल रहा है. लेकिन दुनिया में इस समय इस खूनी संघर्ष से ज्यादा इजरायल की व्यूह रचना की चर्चा हो रही है. इस व्यूह रचना का नाम है आयरन डोम (Iron Dome), जो एक एंटी मिसाइल सिस्टम है.
इजरायल ने हवा में ही नष्ट कर दिए रॉकेट
आतंकवादी संगठन हमास इजरायल के तीन बड़े शहरों पर पिछले 40 घंटों में एक हजार से भी ज्यादा रॉकेट दाग चुका है. लेकिन इजरायल ने इनमें से अधिकतर रॉकेट को लक्ष्य तक पहुंचने से पहले ही हवा में नष्ट कर दिया और ये संभव हुआ इसी आयरन डोम एंटी मिसाइल सिस्टम से. आप कह सकते हैं कि ये एंटी मिसाइल सिस्टम इजरायल की एक ऐसी व्यूह रचना है, जिसने दुश्मन के खतरनाक से खतरनाक प्रहार को भी नाकाम कर दिया है. सोचिए हमास तो इजरायल के शहरों पर घातक रॉकेट दाग रहा है, लेकिन इजरायल ने अपनी व्यूह रचना से इन रॉकेट्स को हवा में फूटने वाले मामूली पटाखे बना दिया है.
ये भी पढ़ें:- कौन-सी कोरोना वैक्सीन है ज्यादा प्रभावी, अगर दूसरी डोज में देरी हो तो क्या करें? जानिए जवाब
इजरायल की 'व्यूह रचना' ने आगे बेबस हुआ हमास
प्राचीन काल में जब युद्ध लड़े जाते थे, तब राजा अपने राज्य को दुश्मन के प्रहार से बचाने के लिए इसी तरह की व्यूह रचना का इस्तेमाल करते थे. अंतर बस इतना है कि पहले व्यूह रचना सैनिकों के आकार और उनकी क्षमता पर बनाई जाती थी, और अब ये सबकुछ टेक्नोलॉजी के बल पर होता है. इजरायल ने हमास के रॉकेट हमलों से खुद को ऐसी ही व्यूह रचना से बचा रहा है. खास बात ये है कि इस एंटी मिसाइल सिस्टम का सक्सेस रेट भी 90 प्रतिशत है. यानी ये 90 प्रतिशत हमले को नाकाम कर देता है. इसी की वजह से इजरायल अपने लोगों को बचा पा रहा है.
ये भी पढ़ें:- इजरायल और फिलिस्तीन के बीच क्यों छिड़ा है विवाद, सरल भाषा में समझिए
सबसे पहले ग्राउंड जीरो पर पहुंचा Zee Media
इजरायल ने इस समय 13 जगहों पर ये आयरन डोम लगाए हुए हैं, और इनमें से ज्यादातर उन शहरों में हैं, जो गाजा पट्टी की सीमा से लगे हैं. गाजा पट्टी के ही कुछ इलाकों में हमास के फाइटर का नियंत्रण है. इस रक्षा कवच की बारीकियों को समझाने के लिए हमने इजरायल से पहली ग्राउंड रिपोर्ट तैयार की है. ये भारत के किसी के भी न्यूज चैनल पर ग्राउंट जीरों से पहली रिपोर्ट होगी. ये ग्राउंड रिपोर्ट देश के अंतर्राष्ट्रीय न्यूज चैनल वियोन (WION) की टीम ने तैयार की है. इस ग्राउंड रिपोर्ट को देख कर आपको पता चलेगा कि इजरायल ने अपने 60 प्रतिशत लोगों को वैक्सीन लगा कर उन्हें मास्क से भले ही मुक्ति दिला दी, लेकिन वहां मौत के डर से लोगों को अब तक मुक्ति नहीं मिली है. वीडियों के जरिए देखें रिपोर्ट...
देखें VIDEO