Jahangirpuri Violence: कौन है दिल्ली हिंसा केस में गिरफ्तार अंसार? जानिए उसकी पूरी कुंडली
Delhi Violence News: अंसार पेशे से कबाड़ी है. जहांगीरपुरी हिंसा (Jahangirpuri Violence) मामले का ये आरोपी चौथी तक पढ़ा है. दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने आरोपी की पूरी कुंडली खंगाली है.
Jahangirpuri Violence accused Ansar profile: दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में हनुमान जन्मोत्सव (Hanuman Janmotshav) की शोभायात्रा के दौरान हुए दंगों के आरोपी मोहम्मद अंसार (Mohd Ansar) की जन्म कुंडली सामने आई है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मोहम्मद अंसार के खिलाफ पहले से 7 मामले दर्ज हैं. बता दें कि अंसार का जन्म जहांगीरपुरी (Jahangirpuri) की झुग्गी बस्ती में ही 1980 में हुआ था.
पेशे से कबाड़ी, चौथी तक पढ़ा
अंसार पेशे से कबाड़ी है जो चौथी तक पढ़ा है. वो 2020 में सीएए और एनआरसी को लेकर हुए प्रदर्शनों के दौरान भी धरना स्थलों पर एक्टिव रहता था. इस बार जब दिल्ली पुलिस ने इसे शिकंजे में लिया तो उसकी पत्नी ने अपने शौहर को बेगुनाह बताया है. उसकी पत्नी सकीना का दावा है कि वो तो झगड़ा सुलझाने गए थे और उन्हीं को फंसा दिया गया.
मेवात से कनेक्शन
आपको बता दें कि आरोपी अंसार के पिता का नाम मोहम्मद अलाउद्दीन है. आरोपी की पत्नी का नाम सकीना है और बेटे का नाम सोहेल है. वहीं इसके एक भाई का नाम अल्फा है. अंसार का जीजा मेवात (Mewat) के नूह में रहता है. पुलिस ने इसका डोजियर 20 फरवरी, 2009 को तैयार किया था. उस दौरान अंसार को चाकू के साथ गिरफ्तार किया था.
ये भी पढ़ें- Jahangirpuri Violence: गिरफ्तार अंसार की पत्नी आई सामने, पति को लेकर कही ये बात
अंसार की क्राइम कुंडली
दिल्ली पुलिस के डोजियर के मुताबिक इसके खिलाफ पहले से 7 मामले दर्ज हैं. जुर्म की दुनिया में अंसार की एंट्री चाकू के साथ हुई थी. पहले मामले में उसे एक चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया था. तब उसके खिलफ आर्म्स एक्ट (Arms Act) की धारा लगाई गई थी. दूसरा मामला जुलाई 2018 का है. तब अंसार पर 186/353 IPC (सरकारी कर्मचारी पर हमला करने और सरकारी काम में बाधा डालने) की धारा लगाई गई थी.
ये भी पढे़ं- Delhi Violence: 'वो पत्थर फेंकते हैं तो हमारे हाथ भी बंधे नहीं हैं', बोले राज ठाकरे
LIVE TV