Trending Photos
Ansar wife on Jahangirpuri Violence arresting: दिल्ली के जहांगीरपुरी में हुई हिंसा के मामले में अब तक 14 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. हिंसा के दौरान फायरिंग करने वाला असलम भी दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के हत्थे चढ़ गया है. वहीं गिरफ्तार आरोपियों में अंसार (Ansar) का नाम भी शामिल है. इस बीच अंसार की बीवी ने अपने पति को निर्दोष बताया है. आपको बता दें कि दिल्ली पुलिस ने हिंसा की जांच के लिए 10 टीमें गठित की हैं.
अंसार की पत्नी शकीना ने एक न्यूज़ एजेंसी से बातचीत में कहा, 'मेरा पति निर्दोष है, रोजा खोलने के वक्त उनके पास जानकारी आई कि, लड़ाई झगड़ा हो रहा है. इसके बाद वह खाना छोड़ कर भागा ताकि कोई मार पिटाई न करने लगे. इसलिए तुरन्त बचाव के कारण वह घर से गया. लेकिन उसे ही दोषी करार दिया जा रहा है.
हमारा परिवार हिंदू इलाके में रहता है और यहां 12 साल हो गए हैं. वो कभी लड़ने झगड़ने में बिल्कुल नहीं था. हमारे पड़ोसी भी हिंदू हैं. उन्हें आज तक कभी हमसे दिक्कत नहीं हुई. हम एक साथ रहते हैं. हमारे पड़ोसी के बेटे की कोरोना में तबीयत खराब हुई, सबसे गुजारिश कर उसने बेटे का इलाज करवाया.'
ये भी पढ़ें- Delhi Violence: 'वो पत्थर फेंकते हैं तो हमारे हाथ भी बंधे नहीं हैं', बोले राज ठाकरे
उन्होंने आगे कहा कि, मेरे पति की तबीयत भी ठीक नहीं. शुगर और आधे शरीर में लकवा मारा हुआ है. मेरा पति अच्छे के लिए गया लेकिन उसे ही दोषी बता दिया गया है. मेरे घर मे वही कमाने वाला है, यदि उसको कुछ हो गया तो मेरे परिवार को कौन देखेगा.
अंसार की पड़ोसन ने आईएएनएस को बताया कि, वह लड़ाई की फिदरत का नहीं है, वह हमेशा हमारी मदद करता रहता है, मेरे बच्चे के इलाज कराने ले जाता है और पैसों से भी मदद करता है. हमारे सी ब्लॉक में किसी से भी पता कर लीजिए कोई उसको लेकर गलत नहीं बोलेगा. वहीं कोई हमारे गली में कभी झगड़ा भी होता है तो हमेशा रोकता है.
ये भी पढ़ें- Delhi Violence: FIR में अंसार नाम के शख्स का जिक्र, कई आपराधिक घटनाओं में रहा है शामिल
दरअसल रामनवमी पर कई राज्यों में हुए बवाल के बाद हनुमान जयंती के मौके पर दिल्ली के जहांगीरपुरी में निकाली जा रही शोभा यात्रा के दौरान जमकर बवाल हुआ. बवाल इतना बढ़ गया कि 8 पुलिसकर्मी और 1 नागरिक घायल हुआ. वहीं पुलिस ने अब तक 14 लोगों को गिरफ्तार भी किया है. फिलहाल इलाके में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है और भारी पुलिस बल तैनात है.
(IANS इनपुट के साथ)