Rajinikanth Meets Akhilesh Yadav: CM योगी आदित्यनाथ के बाद अब अखिलेश यादव से मिले रजनीकांत, लेकिन इंटरनेट पर क्यों मचा है घमासान?
Rajinikanth Meets Yogi Adityanath: जेलर मूवी के बाद मेगास्टार रजनीकांत कई बड़ी हस्तियों से मुलाकात कर रहे हैं. उन्होंने शनिवार को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. इसके बाद रविवार को वह सपा नेता अखिलेश यादव से मिले.
मेगास्टार रजनीकांत ने रविवार को लखनऊ में समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव से मुलाकात की. इससे पहले शनिवार शाम को वह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिले थे. अभिनेता रजनीकांत अखिलेश से उनके घर जाकर मिले. अखिलेश ने उनके साथ तस्वीरें शेयर की हैं.
हाल ही में रजनीकांत की फिल्म जेलर रिलीज हुई है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है. कमाई में इस फिल्म ने PS-II और अन्य फिल्मों का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
जेलर की कामयाबी से रजनीकांत बेहद खुश हैं लेकिन उनके फैंस नाराज दिख रहे हैं. वजह है एक वीडियो जिसमें रजनीकांत सीएम योगी आदित्यनाथ से मिले और जेलर फिल्म देखने को कहा. इस दौरान रजनीकांत ने योगी आदित्यनाथ के पैर भी छुए थे.
कई यूजर्स ने कहा कि योगी आदित्यनाथ उम्र में रजनीकांत से छोटे हैं. इसलिए रजनीकांत का पैर छूना उनके फैंस को नागवार गुजरा. लेकिन रजनीकांत के कुछ फैंस उनके बचाव में भी उतरे. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कुछ यूजर्स ने कहा कि रजनीकांत ने एक हिंदू संत की प्रति सम्मान दिखाया.
गौरतलब है कि अखिलेश से मिलकर रजनीकांत ने कहा, 'मैं नौ साल पहले मुंबई में एक समारोह के दौरान अखिलेश यादव से मिला था, तब से हम दोनों दोस्त हैं, हम फोन पर बात करते हैं. पांच साल पहले मैं एक शूटिंग के लिए यहां आया था, मगर उस समय मुलाकात नहीं हो पाई. अब वह यहां हैं तो मैं उनसे मिला.' इससे पहले जब उनसे योगी आदित्यनाथ से मुलाकात के बारे में पूछा गया, तब उन्होंने कहा था, बहुत बढ़िया, अच्छा लगा.'
जेलर ने सबको हिला डाला
रजनीकांत ने एक बार फिर से बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा दिखाया है. जेलर फिल्म 10 अगस्त को रिलीज हुई थी. यानी गदर से एक दिन पहले. इस फिल्म ने धमाकेदार शुरुआत की और वर्ल्ड वाइड इसका कलेक्शन
90 करोड़ से अधिक रहा था.
फर्स्ट वीकेंड में इस फिल्म ने 200 करोड़ से ज्यादा ग्रॉस कलेक्शन किया, जिसके बाद यह 2023 की दूसरी सबसे बड़ी भारतीय फिल्म बन गई है. पिछले 10 दिन में इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ रिकॉर्ड बना डाले हैं. बता दें कि रजनीकांत की पिछली फिल्में पेट्टा, दरबार, अन्नाथे बॉक्स ऑफिस पर बहुत ज्यादा कमाई नहीं कर पाई थीं. रजनीकांत भी फिल्मी स्क्रीन से 2 साल ब्रेक पर थे.