PM Modi Kashmir Visit: आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद (Jaish-e-Mohammed) के चीफ मसूद अजहर (Masood Azhar) ने इस साल अप्रैल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के कश्मीर दौरे के दौरान हमले की साजिश रची थी. इसका खुलासा राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की जांच में हुआ है. एनआईए आज (19 अक्टूबर) इस मामले में विशेष अदालत में चार्जशीट दायर करेगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सुंजवां में मारे गए थे 2 आतंकी


बता दें कि 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) जम्मू-कश्मीर के दौरे पर गए थे. पीए मोदी के दौरे से 2 दिन पहले 22 अप्रैल को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच सुंजवां मिलिट्री स्टेशन के पास मुठभेड़ (Sunjwan Encounter) हुआ था, जिसमें जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-e-Mohammed) के 2 आतंकी मारे गए थे. मुठभेड़ में 1 जवान शहीद हुआ था और 4 अन्य जवान घायल हुए थे.




पीएम मोदी ने कश्मीर को दी थी बड़ी सौगात


पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में पल्ली ग्राम पंचायत पहुंचे थे और राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के उत्सव में भाग लिया था. इस दौरान पीएम मोदी ने लगभग 20 हजार करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी थी.



ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर