श्रीनगर: जम्मू डिविजन के सांबा सेक्टर (Samba Sector) में रहने वाली एक महिला ने देर रात करीब 1 बजे पुलिस को फोन कर 3 संदिग्धों के इलाके में गश्त करने की सूचना दी. महिला ने बताया कि तीनों संदिग्ध करीब 6 फीट लंबे हैं, उनकी लंबी-लंबी दाड़ी है और उनके पास हथियार होने का भी शक है.


सेना का सर्च अभियान जारी


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सूचना मिलते ही पुलिस टीम और सेना के जवान सांबा सेक्टर के बन तलाब इलाके में पहुंच गए और इलाके को चारों तरफ से घेर कर सर्च अभियान शुरू कर दिया. हालांकि अभी तक किसी भी तरह से कुछ भी संदिग्ध हाथ नहीं लगा है, और ना ही उन तीनों संदिग्धों की कुछ सूचना मिल पाई. लेकिन सेना का तलाशी अभियान अभी भी जारी है. 


ये भी पढ़ें:- कोरोना से मौत के आंकड़े ने फिर बढ़ाई चिंता, 9 दिन बाद 1000 से ज्यादा लोगों ने गंवाई जान


पहले भी मिली थी ऐसी ही सूचना


इससे पहले गुरुवार रात सांबा जिले में ही जतवाल के गांव छन्न काना में हथियारबंद चार संदिग्ध देखे गए थे. खेत में फसल की पहरेदारी कर रहे युवक ने आधी रात पुलिस को फोन कर इसकी सूचना दी थी. जिसके बाद पुलिस और एसओजी के जवानों ने मौके पर पहुंचकर तलाशी अभियान चलाया, लेकिन कोई सुराग नहीं लग पाया.


LIVE TV