जम्मू : जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल कार्यालय के शिकायत प्रकोष्ठ ने पिछले साल जून में राज्यपाल शासन लगने से अब तक 52,000 से अधिक शिकायतों का निपटारा किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


एक अधिकारी ने शनिवार को कहा कि 20 जून, 2018 से कुल 52,452 शिकायतें मिलीं, जिनमें से 52,009 मामलों का या तो संबंधित विभागों के साथ मिलकर निपटारा कर दिया गया या आगे भेज दिया गया. प्रवक्ता ने बताया कि बाकी 443 शिकायतें प्रक्रियाधीन हैं.


अधिकारी ने बताया कि राज्यपाल सत्यपाल मलिक के निर्देश पर उनके सभी चार सलाहकार नियमित रूप से शिकायतों को सुन रहे हैं और मामलों के निवारण की समीक्षा कर रहे हैं.