Jammu kashmir haryana election: चुनाव आयोग ने हरियाणा के विधानसभा चुनाव के मतदान दिन को 1 अक्टूबर 2024 से बदलकर 5 अक्टूबर 2024 कर दिया है. इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर और हरियाणा विधानसभा चुनावों की मतगणना की तारीख भी 4 अक्टूबर 2024 से बदलकर 8 अक्टूबर 2024 कर दी गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

असल में चुनाव आयोग ने हरियाणा में एक चरण में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए मतदान की तारीख बदलकर 5 अक्टूबर कर दी है. इससे पहले मतदान 1 अक्टूबर को होना था. अब वहां एक अक्टूबर की जगह 5 अक्टूबर को वोटिंग होगी. वहीं जम्मू-कश्मीर में मतदान तीन चरणों में होगा, पहला चरण 18 सितंबर को, दूसरा चरण 25 सितंबर को और तीसरा और अंतिम चरण 1 अक्टूबर को होगा. 


दोनों के चुनाव परिणाम 8 अक्टूबर को


जम्मू-कश्मीर और हरियाणा दोनों के चुनाव परिणाम 8 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे. चुनाव आयोग ने बिश्नोई समुदाय के सदियों पुराने त्योहार का हवाला देते हुए शनिवार को हरियाणा विधानसभा चुनावों के लिए मतगणना की तारीख 8 अक्टूबर कर दी है. ईसीआई ने कहा कि यह निर्णय बिश्नोई समुदाय के मताधिकार और परंपराओं का सम्मान करने के लिए लिया गया है, जिन्होंने अपने गुरु जम्भेश्वर की स्मृति में आसोज अमावस्या उत्सव मनाने की सदियों पुरानी प्रथा को कायम रखा है.


आयोग की अधिसूचना में कहा गया है कि इससे बड़ी संख्या में लोगों को मतदान के अधिकार से वंचित किया जा सकता है और इससे हरियाणा विधानसभा के आम चुनाव में मतदाताओं की भागीदारी कम हो सकती है.