JK: सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, पुंछ में 2 घुसपैठियों को किया ढेर; हंदवाड़ा में दो IED बरामद
Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर में सभी मोर्चों पर आतंकरोधी अभियान चलाया जा रहा है और सरकार ने आतंकी संबंधों में शामिल तीन अधिकारियों को बरखास्त कर दिया है. वहीं, सुरक्षाबलों ने दो घुसपैठियों को मार गिराया, जबकि दो अत्याधुनिक आईडी बरामद किए हैं.
Action on Terrorist: जम्मू-कश्मीर में सक्रिय आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई जोरों पर है और सेना के जवानों ने सोमवार को पुंछ में घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए दो घुसपैठियों को मार गिराया. इसके साथ ही आतंकियों को पीछे से सहयोग करने वालों पर भी बड़ी कार्रवाई की गई है. जम्मू-कश्मीर के एलजी प्रशासन ने पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठनों के साथ काम करने और रसद मुहैया कराने के आरोप में तीन कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया है.
सेना ने 2 घुसपैठियों को किया ढेर
ऑपरेशन की जानकारी देते हुए भारतीय सेना के व्हाइट नाइट कॉर्प (Indian Army White Knight Corps) ने ट्वीट कर बताया, 'ऑपरेशन बहादुर पुंछ सेक्टर. 17 जुलाई 23 की रात पुंछ सेक्टर में भारतीय सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस के संयुक्त अभियान में घुसपैठ की बड़ी कोशिश को नाकाम कर दिया गया. दो घुसपैठियों का सफाया कर दिया गया है. इलाके में तलाशी अभियान जारी है.'
हंदवाड़ा में दो IED बरामद
एक अन्य आतंकवाद विरोधी अभियान में पुलिस ने सोमवार को उत्तरी कश्मीर के हंदवाड़ा के वोधपुरा इलाके में दो इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) बरामद करने का दावा किया. पुलिस ने बताया कि सेना ने हंदवाड़ा पुलिस के साथ एक संयुक्त अभियान में 17 जुलाई 2023 की सुबह एनएच 701 के पास वोधपुरा रिज से दो आईडी बरामद किए. एक विश्वसनीय स्रोत से मिली जानकारी के आधार पर भारतीय सेना और हंदवाड़ा पुलिस ने तेजी से अभियान चलाया. इसके बाद तड़के वोधपुरा वन में सर्च ऑपरेशन चलाया गया.
5 और 7 किलो के दो आईईडी बरामद
जम्मू-कश्मीर पुलिस के प्रवक्ता ने आगे कहा कि ऑपरेशन के परिणामस्वरूप जंगल क्षेत्र में छिपाए गए लगभग 5 और 7 किलोग्राम के दो अत्याधुनिक आईडी बरामद हुए. टीम ने तुरंत पर्याप्त सुरक्षा उपायों के साथ क्षेत्र की घेराबंदी कर दी. उन्होंने कहा कि आईडी की सकारात्मक पहचान विस्फोटक डिटेक्टरों और आर्मी डॉग से लैस भारतीय सेना की उच्च प्रशिक्षित विस्फोटक पहचान टीम द्वारा की गई थी.
इसके अलावा, बम निरोधक टीम ने आईडी का नियंत्रित विस्फोट किया. भारतीय सेना और हंदवाड़ा पुलिस के जवानों द्वारा वोधपुरा जंगल के सामान्य क्षेत्र में किसी और आईडी या छिपे हुए आतंकवादियों की तलाश में गहन तलाशी अभियान फिर से शुरू किया गया. बयान में कहा गया है कि सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम की त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में बड़ी घटना टल गई.
आतंकियों की मदद करने वाले 3 कर्मचारियों पर एक्शन
जम्मू कश्मीर के एलजी प्रशासन ने आतंक समर्थकों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए कथित तौर पर पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठनों के साथ काम करने और रसद मुहैया कराने के आरोप में कश्मीर विश्वविद्यालय के पीआरओ फहीम असलम, राजस्व विभाग के अधिकारी मुरावथ हुसैन और एक पुलिस कॉन्स्टेबल अर्शीद अहमद सहित तीन सरकारी अधिकारियों को सेवा से बर्खास्त कर दिया है. ये सभी आतंकवादियों के लिए आतंकवादी विचारधारा का प्रचार करने के अलावा आतंकवादियों के लिए धन जुटाने का काम करते थे.
जांच के बाद स्पष्ट रूप से स्थापित होने के बाद कि वे पाकिस्तान आईएसआई और आतंकवादी संगठनों की ओर से काम कर रहे थे, सरकार ने तीन सरकारी कर्मचारियों को बर्खास्त करने के लिए भारत के संविधान की धारा 311 (2) (सी) का इस्तेमाल किया है. इन तीन लोगों की के साथ बर्खास्त किए गए लोगों की संख्या 52 हो गई है.
आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस
बता दें कि जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश के उपराज्यपाल के रूप में मनोज सिन्हा (Manoj Sinha) ने आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस यानी शून्य सहिष्णुता की नीति अपनाई है. इसके बाद जो भी आतंकी गतिविधियों में शामिल पाया जाता है, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाती है.