Stone Pelting in Jammu-Kashmir after Eid Namaz: राजस्थान के जोधपुर में ईद से पहले भड़की हिंसा के बाद अब ताजा मामला जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में सामने आया है, जहां मस्जिद के बाहर ईद की नमाज के बाद जमकर पत्थरबाजी हुई. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाया और उन पर पत्थर फेंके.


नकाबपोश उपद्रवियों ने किया पथराव


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अनंतनाग जिले में मस्जिद के बाहर ईद की नमाज के बाद उपद्रवियों ने पथराव किया. बताया जा रहा है कि नकाबपोश उपद्रवियों ने सुरक्षाकर्मियों पर पथराव किया, जिसके बाद पुलिस ने मामले को शांत कराया. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है और इलाके में सुरक्षाबलों की तैनाती बढ़ा दी गई है.


जोधपुर में 2 गुटों में झड़प


वहीं दूसरी ओर राजस्थान के जोधपुर में ईद (Eid 2022) से पहले सोमवार देर रात दो समुदाय के लोग आमने सामने आ गए और उनके बीच झड़प हो गई. जोधपुर के जालौरी गेट चौराहे पर दो गुटों में स्वतंत्रता सेनानी की मूर्ति पर इस्लामिक झंडा फहराने की बात को लेकर विवाद शुरू हुआ, जो बढ़ते-बढ़ते पत्थरबाजी तक पहुंच गया. पत्थरबाजी में कई लोग चोटिल हुए हैं. फिलहाल, पूरे शहर में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है और पुलिस ने सांप्रदायिक सौहार्द (Communal Harmony) के साथ लोगों से त्योहार मनाने की अपील की है. इलाके में तनाव को देखते हुए इंटरनेट भी बंद कर दिया गया है.



पुलिस ने भीड़ को खदेड़ा


घटना की सूचना मिलने के बाद कंट्रोल रूम से अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर पहुंच गई और तुरंत भीड़ को वहां से खदेड़ दिया. इसके साथ ही जहां विवाद हुआ था उस चौराहे को बंद कर दिया. इस दौरान भीड़ को खदेड़ने में लगी पुलिस पर भी एक समुदाय की ओर से पथराव (Stone pelting on Police) किया गया.


लाइव टीवी