Rajasthan Schools Reopen on January 7 : राजस्थान के एक जिले में छह और सात जनवरी को भी अवकाश घोषित किया गया है. इसके कारण, स्कूलों में बच्चे और शिक्षक आठ जनवरी को ही पहुंचेंगे. यह अवकाश जिले में एक विशेष अवसर या त्योहार के कारण घोषित किया गया है, जिसके कारण स्कूलों में दो दिनों का अवकाश दिया गया है.
Trending Photos
Rajasthan Schools Reopen on January 7: राज्य के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में शीतकालीन अवकाश समाप्त हो गए हैं. अब सात जनवरी को स्कूलों के दरवाजे फिर से खुल जाएंगे और छात्रों की चहल-पहल शुरू हो जाएगी. बुधवार को स्कूलों में नए उत्साह और ऊर्जा के साथ छात्र और शिक्षक एक बार फिर से एकत्र होंगे.शिविरा पंचाग के अनुसार, इस बार स्कूलों में शीतकालीन अवकाश 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक रहे थे. लेकिन छह जनवरी को गुरु गोविंद सिंह जयंती के अवसर पर स्कूलों में अतिरिक्त अवकाश घोषित किया गया था.
अब सात जनवरी से सभी स्कूल खुल जाएंगे और शिक्षकों और विद्यार्थियों ने भी स्कूल जाने की तैयारियां शुरू कर दी हैं. स्कूलों में फिर से चहल-पहल शुरू होने की तैयारी हो गई है. वहीं, कोटा में शीतकालीन अवकाश को 6 जनवरी से बढ़ाकर 9 जनवरी तक कर दिया गया है. इसको लेकर कोटा कलेक्टर डॉ. रविन्द्र गोस्वामी ने आदेश जारी किए हैं. शीतलहर को देखते हुए कक्षा 1 से 8 तक के आदेश जारी किए गए हैं.
राजस्थान के स्कूलों में शीतकालीन अवकाश पांच जनवरी तक घोषित किए गए थे, लेकिन एक जिले में छह और सात जनवरी को भी अवकाश रहेगा. इसका कारण यह है कि छह जनवरी को गुरु गोविंद जयंती का पर्व मनाया जाएगा, जिस पर राजस्थान में अवकाश रहेगा. इस कारण, राजस्थान के सभी जिलों में छह जनवरी को स्कूल बंद रहेंगे और एक जिले में सात जनवरी तक अवकाश रहेगा, जिसके कारण आठ जनवरी को स्कूलों में बच्चे और शिक्षक पहुंचेंगे.
अजमेर जिले में सात जनवरी को जिला कलक्टर ने स्थानीय अवकाश घोषित किया है, जिसके कारण अजमेर जिले के स्कूलों में सात जनवरी को भी अवकाश रहेगा. यह अवकाश उर्स मेले के कारण घोषित किया गया है. इसके परिणामस्वरूप, अजमेर जिले के स्कूल आठ जनवरी को ही खुलेंगे, जब स्कूली शिक्षा फिर से शुरू होगी.
इस बार राजस्थान में शीतकालीन अवकाश को लेकर कुछ असमंजस हो गया था. शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने पहले कहा था कि शीतकालीन अवकाश सर्दियों को देखते हुए किए जाएंगे, लेकिन उनके इस बयान का अधिकतर शिक्षक संघों ने विरोध जताया था. हालांकि, शिक्षा मंत्री ने 23 दिसम्बर को ही स्पष्ट किया कि शीतकालीन अवकाश शिविरा पंचांग के अनुसार 25 दिसम्बर से ही होंगे, जिससे असमंजस दूर हो गया.