HMPV Cases In India: भारत में एचएमपीवी के वायरस ने दस्तक दे दी है. इसका पहला शिकार 8 महीने का एक मासूम है. हाल ही में 3 महीने की बच्ची में भी इसका इंफेक्शन मिला है. ऐसे में वायरस से बचाव के लिए आपको को क्या करना है, यहां समझिए-
Trending Photos
चीन में तेजी से बढ़ रहे एचएमपीवी वायरस का इंफेक्शन भारत पहुंच चुका है. बेंगलुरु में एक 8 महीने के बच्चे को लगातार बुखार के साथ एक निजी अस्पताल में भर्ती कराए जाने के बाद ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) का पता चला है. कर्नाटक स्वास्थ्य विभाग ने कोई पुष्टि नहीं की है, लेकिन विभाग के सूत्रों ने ज़ी न्यूज़ को बताया कि वे वायरस के किस प्रकार का पता लगाने के लिए नमूने पुणे भेजेंगे.
चौंकाने वाली बात है कि इस बच्चे की कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है. हाल ही में 3 महीने की एक बच्ची भी इस वायरस से संक्रमित मिली है. बता दें भारत में पाया गया एचएमपीवी वायरस अलग है. हालांकि, इस पर कोई पक्की जानकारी नहीं है कि चीन में रिपोर्ट किया गया वायरस और यहां पाया गया स्ट्रेन संबंधित हैं. लेकिन सुरक्षा के लिए लगातार जरूरी सावधानियां बरतनी जरूरी है-
क्या है HMPV वायरस? (HMPV Virus Kya Hai)
क्लीवलैंड क्लीनिक के अनुसार, ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) एक वायरस है जो आमतौर पर सर्दी जैसे लक्षण पैदा करता है. यह अक्सर श्वसन संक्रमण का कारण बनता है, लेकिन कभी-कभी यह निमोनिया, अस्थमा जैसे निचले श्वसन संक्रमण का कारण भी बन सकता है या क्रोनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज (सीओपीडी) को बदतर बना सकता है. एचएमपीवी संक्रमण सर्दियों में अधिक आम हैं.
किसे सबसे ज्यादा खतरा
एचएमपीवी वायरस के इंफेक्शन का खतरा सबसे ज्यादा छोटे बच्चों, 65 वर्ष से अधिक उम्र के वयस्कों और कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली वाले लोगों में होता है. ज्यादातर लोगों को यह 5 साल की उम्र से पहले हो जाता है.
इसे भी पढ़ें- बार-बार बच्चा हो जाता है बीमार? रोज खिलाएं ये 5 फूड्स, इम्यूनिटी होने लगेगी तेजी से बूस्ट
एचएमपीवी के शुरुआती लक्षण (What is HMPV Virus Symptoms)
खांसी
बुखार
बहती या भरी हुई नाक
गला खराब होना
घरघराहट
सांस की तकलीफ
रेश
कैसे फैलता है यह वायरस? (How Does HMPV Spread)
एचएमपीवी वायरस से संक्रमित व्यक्ति के संपर्क से इसके फैलने का खतरा होता है. यह वायरस खांसने और छींक के जरिए वातावरण में फैलते हैं. साथ ही हाथ मिलाने, गले मिलने या चूमने फोन, दरवाजे के हैंडल, कीबोर्ड या खिलौने जैसी सतहों या वस्तुओं को छूने से भी इसके इंफेक्शन का रिस्क होता है.
क्या है एचएमपीवी का इलाज (HMPV Treatment)
ऐसी कोई भी एंटीवायरल दवा नहीं है जो मानव मेटान्यूमोवायरस का इलाज करती हो.अधिकांश लोग बेहतर महसूस होने तक घर पर ही अपने लक्षणों का प्रबंधन कर सकते हैं. लेकिन यदि आप या आपका बच्चा गंभीर रूप से बीमार हैं, तो आपको अस्पताल में भर्ती होने की आवश्यकता हो सकती है. जहां डॉक्टर लक्षण की गंभीरता के अनुसार इलाज देते हैं.
बचाव के उपाय (HMPV Precautions)
कोविड-19 की तरह ही यह बीमारी भी श्वसन तंत्र को सबसे पहले प्रभावित करती है, और हवा के जरिए शरीर में घुसती है. ऐसे में जरूरी है, कि मास्क का इस्तेमाल करें, किसी भी सतह को छूने के बाद हाथ को सेनेटाइज करें, साथ ही इम्यूनिटी को मजबूत बनाने के लिए हेल्दी डाइट लें.
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.