मुंबई: वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी सुबोध कुमार जायसवाल को गुरुवार को महाराष्ट्र का पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) नियुक्त किया गया है जबकि संजय बारवे को मुंबई का पुलिस आयुक्त बनाया गया है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अधिकारी ने बताया कि गृह मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को दोनों अधिकारियों की नियुक्ति के आदेश जारी किये.


1985 बैच के आईपीएस अधिकारी जायसवाल बृहस्पतिवार को सेवानिवृत्त हुए दत्ता पडसलगीकर का स्थान लेंगे. उन्हें पिछले साल जुलाई में मुंबई पुलिस प्रमुख नियुक्त किया गया था.


बारवे को पूर्व में भी मुख्य पुलिस आयुक्त पद का प्रबल दावेदार माना जा रहा था लेकिन पिछले साल सितंबर में उन्हें महाराष्ट्र पुलिस के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो का डीजी नियुक्त किया गया था.


1987 बैच के आईपीएस अधिकारी महाराष्ट्र राज्य सुरक्षा सहयोग के प्रबंध निदेशक के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं.


(इनपुट- भाषा)