नई दिल्ली: जेसिका लाल (Jessica Lall) के हत्यारों को अदालत के कठघरे में लाने के लिए लंबी कानूनी लड़ाई लड़ने वाली उनकी बहन सबरीना लाल (Sabrina Lall) का रविवार शाम निधन हो गया. यह जानकारी उनके भाई रंजीत लाल ने दी. सबरीना लाल का अंतिम संस्कार आज (16 अगस्त) को किया जाएगा.


लीवर सिरोसिस से पीड़ित थीं सबरीना लाल


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सबरीना लाल (Sabrina Lall) के भाई रंजीत लाल ने कहा, 'वह (सबरीना) अस्वस्थ थीं और उनका अस्पताल आना-जाना लगा रहता था. शनिवार को घर में उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई और हम उन्हें अस्पताल ले गए और रविवार को उनका निधन हो गया. वह लीवर सिरोसिस (यकृत के सिकुड़ने की बीमारी) से पीड़ित थीं, जिसके चलते उनके शरीर के कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था.'


बहन के हत्यारों को माफ कर चुकी थी सबरीना


पिछले साल, सबरीना लाल (Sabrina Lall) ने पीटीआई-भाषा को दिए एक साक्षात्कार में न्याय प्राप्त करने में महिलाओं की मदद करने के लिए अपनी बहन की स्मृति में एक फाउंडेशन शुरू करने की योजना के बारे में बात की थी. जेसिका लाल की 1999 में राष्ट्रीय राजधानी स्थित एक रेस्तरां में हत्या कर दी गई थी. उन्होंने कहा था कि वह अपनी बहन के हत्यारे मनु शर्मा को माफ कर चुकी हैं. पिछले साल दिल्ली सजा समीक्षा बोर्ड ने मनु शर्मा की समय से पहले रिहाई की सिफारिश की थी, जिसके बाद वह जेल से बाहर आ गया.


जेसिका के काफी करीब थीं सबरीना लाल


सबरीना ने कहा था, 'वह (जेसिका) अपने जीवन में बहुत ही खुश और सकारात्मक नजरिए वाली थी. यह सिर्फ उसके जन्मदिन और बरसी तक सीमित नहीं है कि मुझे उसकी कमी खलती हो, हर रोज मुझे उसकी कमी खलती है. मैंने अपने घर में उसकी बहुत सारी तस्वीरें लगा रखी हैं और मैं उसे भूलना नहीं चाहती, ये (तस्वीरें) मुझे उसकी याद दिलाती रहती हैं.'


लाइव टीवी