95,000 व्हाट्सएप ग्रुप, करोड़ों की फंडिंग, विधानसभा चुनाव में किसे `बर्बाद` करने के लिए बना ये प्लान?
Jharkhand assembly election 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव अपने चरम पर है. हर पार्टी एक-दूसरे से आगे जाने में होड़ लगाए हुए हैं. इसी बीच झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दावा किया कि 95,000 व्हाट्सएप ग्रुप बनाए गए हैं, करोड़ों की फंडिंग हो रही है. जानें किसकी छवि को धूमिल करने की कोशिश की जा रही है.
Jharkhand: झारखंड विधासभा की 38 सीटों पर दूसरे चरण में 20 नवंबर को मतदान होगा. किया जाएगा. दूसरे चरण में सीएम हेमंत सोरेन (Hemant Soren), बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi), कल्पना सोरेन (Kalpana Soren) समेत कई दिग्गजों की साख दांव पर है. इसी बीच झारखंड पुलिस ने कथित रूप से अभियान चलाने वाले दो सोशल मीडिया ऑपरेटरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. क्या है इन दोनों पर आरोप, जानें पूरा मामला.
दो सोशल मीडिया ऑपरेटर के खिलाफ मुकदमा
झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन और सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर मुख्यमंत्री और राज्य की छवि खराब करने के लिए परोक्ष रूप से अभियान चलवाने का आरोप लगाया था, जिसके बाद प्राथमिकियां दर्ज की गईं. अब पुलिस ने इस मामले में दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. एक अधिकारी ने बताया, “मुख्यमंत्री और राज्य की छवि के खिलाफ अभियानों के लिए दो प्राथमिकियां दर्ज की गई हैं.”
सोरेन का आरोप, बीजेपी बदनाम करने के लिए खर्च कर रही करोड़ों
सोरेन ने आरोप लगाते हुए सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए भाजपा पर ‘शैडो कैंपेन’ चलाने का आरोप लगाया था. हेमंत सोरेन ने लिखा था-‘एक महत्वपूर्ण रिपोर्ट आपके सामने रखना चाहता हूं.भाजपा की ओर से ‘शैडो कैंपेन’ के माध्यम से मेरी और राज्य की छवि को नुकसान पहुंचाने के लिए फेसबुक विज्ञापनों पर करोड़ों रुपये खर्च किए गए हैं.’
हेमंत ने कहा था कि राज्य में झामुमो के नेतृत्व वाले गठबंधन के खिलाफ प्रचार करने के लिए ‘95,000 व्हाट्सऐप ग्रुप बनाए’ गए हैं. झामुमो के प्रवक्ता विनोद पांडे ने कहा, “हमने रांची के गोंडा और रातू थानों में इस तरह के अभियानों के लिए दो शिकायतें दर्ज कराई हैं.” झामुमो ने यह मामला निर्वाचन आयोग के समक्ष भी उठाया था. मुख्य निर्वाचन अधिकारी के. रवि कुमार ने बताया कि आयोग ने मामले पर संज्ञान लिया है और इस संबंध में एक अनुपालन रिपोर्ट भेजी गई है. इनपुट भाषा से भी