Jharkhand Latest News: झारखंड के बड़ी रेल दुर्घटना की जानकारी सामने आ रही है. रिपोर्ट के मुताबिक राज्य में जामताड़ा के काला झरिया स्टेशन के पास आज देर शाम यह दुर्घटना हुई. तेज रफ्तार ट्रेन कई लोगो के ऊपर से गुजर गई, जिसमें 2 लोगों के मरने की खबर है. घटना के तुरंत बाद पुलिस प्रशासन के लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लोगों के ऊपर से गुजर गई ट्रेन


जामताड़ा के डिप्टी कमिश्नर ने बताया, 'काला झरिया में एक ट्रेन के काला झरिया स्टेशन के पास लोगों के ऊपर से गुजर गई. घटना में कुछ लोगों के मरने की सूचना है. लोगों की मदद के लिए मेडिकल टीमें और एंबुलेंस मौके पर भेजी गई हैं.'



आग लगने की सूचना पर कूदे थे लोग


शुरुआती जानकारी के मुताबिक भागलपुर जा रही अंग एक्सप्रेस में आग लगने की सूचना मिलने पर ड्राइवर ने ब्रेक मारकर उसे रोक दिया था. इसी बीच आग लगने की खबर से सहमे कई लोग ट्रेन के धीमे होते ही पास वाले ट्रैक पर कूद गए. उसी दौरान दूसरी से तेज रफ्तार झाझा-आसनसोल ट्रेन वहां से गुजरी. जिसके चपेट में कई यात्री आ गए. इस घटना में मरने वाले 2 यात्रियों की फिलहाल पहचान हो गई है. उनके नाम सिकंदर कुमार निवासी जमुई बिहार और दूसरे का मनीष कुमार निवासी कटिहार बिहार हैं. 


2 शव हुए बरामद


जामताड़ा के एसडीएम अनंत कुमार ने घटना के बारे में बताया, 'कालाझरिया रेलवे क्रॉसिंग के पास ट्रेन रुकी और कुछ यात्री उतरे और दूसरी लोकल ट्रेन की चपेट में आ गए. सूचना मिली कि कुछ लोगों की मौत हो गई है. आरपीएफ और जिला पुलिस तलाशी अभियान चला रही है और अब तक दो शव बरामद किए गए हैं. घटना का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है. हमने रेलवे से एक हेल्पलाइन नंबर शुरू करने का अनुरोध किया है. जांच के बाद कारण पता चलेगा.' 


राष्ट्रपति- प्रधानमंत्री ने जताया घटना पर दुख

झारखंड में हुए ट्रेन हादसे पर राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने भी दुख जताया है. उन्होंने पोस्ट करके कहा, 'झारखंड के जामताड़ा जिले में एक रेल दुर्घटना में अनेक लोगों की आकस्मिक मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखदाई है. मैं शोक संतप्त परिवारजनों के प्रति गहन संवेदनाएं व्यक्त करती हूं और घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं.'


प्रधानमंत्री मोदी ने भी इस हादसे पर शोक जाहिर किया है. उन्होंने पोस्ट कर लिखा, 'जामताड़ा हादसे गहरा दुख पहुंचा है. मेरी संवेदनाएं उन पीड़ित परिवारों के साथ हैं, जिन्होंने इस घटना में अपनों को खो दिया. मैं घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.' 

'घटना से मन व्यथित'


झारखंड के सीएम चंपई सोरेन ने जामताड़ा ट्रेन एक्सीडेंट पर शोक प्रकट किया है. सीएम ने कहा, 'जामताड़ा के काला झारिया स्टेशन के पास हुई ट्रेन दुर्घटना की दुखद खबर से मन व्यथित है. ईश्वर दिवगंत आत्माओं को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिजनों को दुःख की यह विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दे. प्रशासन की टीम मौके पर राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हुई है. दुर्घटना में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं.'