जिस जियोफोन का इतना इंतजार था, जानिए वह कैसा है
मुकेश अंबानी ने जिस दिन से अपनी कंपनी के जियोफोन को लॉन्च करने की घोषणा की है, उस दिन से इसका इंतजार शुरू हो गया है.
नई दिल्ली : रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने जिस दिन से अपनी कंपनी के जियोफोन को लॉन्च करने की घोषणा की है, उस दिन से इसका इंतजार शुरू हो गया है. इतना ही नहीं जैसे ही कंपनी ने इसे बुक करने के लिए ऑनलाइन बुकिंग शुरू की. इसकी वेबसाइट पर इतना ट्रैफिक बढ़ा कि 24 घंटे में वेबसाइट का दम फूल गया. बाद में इस फोन की बुकिंग सस्पेंड करनी पड़ी. लेकिन अब इसकी कुछ जगह डिलेवरी शुरू होने वाली है. तो आइए जानते हैं कि इस फोन में क्या है खासियत है और ये कैसा दिखता है...
फोन में जियो सिम कंपनी द्वारा लगाकर दी जाएगी. फोन में सिंगल सिम ही लगाई जा सकेगी. इस पर वह अपना मौजूदा नंबर मैप करवा सकेंगे. फोन के ब्लूटूथ और बैटरी को लेकर कंपनी के दावे कितने सही हैं, ये बाद में ही पता चल सकेंगे.
फोन की खासियत एक नजर में...
बड़ी स्क्रीन देखने के आदी हो चुके हम लोगों को जियोफोन के स्क्रीन का साइज छोटा लगेगा. फोन के फ्रंट में 2.4 इंच का डिस्प्ले है.
सबसे पहले बात कैमरे की. जियोफोन में 2MP बैक कैमरा और VGA फ्रंट कैमरा है.
फ्रंट का VGA कैमरा साधारण है, लेकिन विडियो कॉलिंग में विडियो क्लियर नज़र आ रहा था.
इस फोन की रेम 512 एमबी की है. डुअलकोर प्रोसेसर है.
बैटरी 2000 एमएएच है. इसमें 12 घंटे टॉकटाइम का दावा किया जा रहा है.
इंटरनल मैमोरी 4 जीबी की है. इसे 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.
जियो टीवी कंटेंट को टीवी पर ब्रॉडकास्ट कर सकेंगे
कंपनी का दावा है कि इसमें जियो टीवी एप दिया गया है. इसकी सहायता से टीवी कॉन्टेंट आप अपने टीवी पर भी ब्रॉडकास्ट कर सकेंगे. इसके लिए एक मीडिया केबल की आवश्यकता पड़ेगी. इसे कंपनी अलग से बेचेगी. इस फोन के जियो TV ऐप में जो TV चैनल प्रसारित किए जाते हैं, उनमें कोई बफर टाइम नहीं होता. यानी LIVE टेलिकास्ट के दौरान असली प्रसारण और फोन पर प्रसारण में बहुत ज्यादा फर्क देखने को नहीं मिलता.