नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले निशाना साधा है और 7 बड़े सवाल किए हैं. उन्होंने कहा कि अब जब राहुल गांधी अपनी मासिक छुट्टी से लौट आए हैं, तो मैं उनसे कुछ सवाल करना चाहूंगा. मुझे उम्मीद है कि वह आज (मंगलवार) की प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्हें जवाब देंगे. बता दें कि राहुल गांधी ने मंगलवार दोपहर 1.30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं.


जेपी नड्डा ने किए बैक-टू-बैक कई ट्वीट


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बीजेपी (BJP) अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने मंगलवार को एक के बाद एक कई ट्वीट किए और राहुल  गांधी (Rahul Gandhi) पर निशाना साधा. उन्होंने राहुल गांधी से सवाल करते हुए कहा, 'मुझे उम्मीद है कि राहुल गांधी इन सवालों के जवाब देने की हिम्मत जुटाएंगे. यदि वह नहीं करते हैं तो मैं हमारे मीडिया मित्रों से आग्रह करता हूं कि वे इन प्रश्नों को पूछें.'


लाइव टीवी



जेपी नड्डा ने राहुल से किए ये 7 सवाल


1. राहुल गांधी कब वंशवाद छोड़ेंगे और कांग्रेस चीन पर झूठ बोलना बंद करेगी? क्या वह इस बात से इनकार कर सकतें हैं कि अरुणाचल प्रदेश में हजारों किलोमीटर जमीन पंडित नेहरू ने चीनी को उपहार में दिया गया था? कांग्रेस बार-बार चीन के सामने आत्मसमर्पण क्यों करती है?


2. क्या राहुल गांधी का चीन और उनकी कम्युनिस्ट पार्टी के साथ कांग्रेस पार्टी का समझौता रद्द करने का कोई इरादा है? क्या वह अपने परिवार द्वारा नियंत्रित ट्रस्टों में चीनी डोनेशन को वापस करने का इरादा रखते हैं?


3. राहुल गांधी ने कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में देश को नीचा दिखाने का कोई मौका नहीं छोड़ा. आज जब भारत में सबसे कम मामले हैं और हमारे वैज्ञानिक टीका लेकर आए हैं, तो उन्होंने वैज्ञानिकों को बधाई क्यों नहीं दी और एक बार भी 130 करोड़ भारतीयों की सराहना की?


4. कांग्रेस भारत के किसानों को भड़काना और गुमराह करना कब बंद करेगी?


5. यूपीए ने स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट को सालों तक क्यों रोककर रखा और एमएसपी नहीं बढ़ाया? कांग्रेस की सरकारों के दौरान दशकों तक किसान गरीब क्यों बने रहे? क्या वह किसानों के प्रति सहानुभूति केवल विरोध में महसूस करते हैं?


6. राहुल गांधी झूठ फैला रहे हैं कि सभी एपीएमसी मंडियों को बंद कर दिया जाएगा, लेकिन क्या एपीएमसी एक्ट को बंद करने की योजना कांग्रेस के घोषणा पत्र का हिस्सा नहीं था? क्या इससे मंडी बंद नहीं होगी?


7. राहुल गांधी ने तमिलनाडु में जल्लीकट्टू का आनंद लिया. जब सत्ता में थे, तब उनकी पार्टी ने इस पर प्रतिबंध क्यों लगाया और तमिल संस्कृति का अपमान किया. क्या उन्हें भारत की संस्कृति और लोकाचार पर गर्व नहीं है?


VIDEO