JP Nadda Rally: कांगड़ा में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा का रोड शो, कहा- कांग्रेस ने छीना हिमाचल का हक
JP Nadda Rally In Kangra: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि किसी ने नहीं सोचा था कि हिमाचल प्रदेश में एम्स जैसा बड़ा संस्थान आएगा, लेकिन मोदी सरकार के राज में ये मुमकिन हुआ. हिमाचल प्रदेश को 4 मेडिकल कॉलेज भी दिए गए.
JP Nadda Rally In Himachal Pradesh: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) आज (शुक्रवार को) हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के कांगड़ा (Kangra) पहुंचे. जेपी नड्डा ने पहले यहां एक रोड शो किया और फिर रैली को संबोधित किया. जेपी नड्डा ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा हिमाचल का हक छीना है. इस मौके पर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, प्रदेश अध्यक्ष और सांसद सुरेश कश्यप, प्रदेश सह प्रभारी संजय टण्डन, राज्य सभा सांसद इंदु गोस्वामी, तीन कैबिनेट मंत्रियों और विधायकों समेत कई बड़े पदाधिकारी मौजूद रहे.
जेपी नड्डा का कांग्रेस पर हमला
कांगड़ा की रैली में जेपी नड्डा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा हिमाचल का हक छीना है, हमेशा हिमाचल को जो मिलना चाहिए था वो दिया नहीं बल्कि दी हुई चीज को भी सामने से छीना है. लेकिन बीजेपी ने हमेशा हिमाचल के हक की रक्षा की है और हमेशा हिमाचल को दिया है.
ये भी पढ़ें- Jahangirpuri News: जुलूस से पहले अंसार ने बनाया था ये प्लान, क्राइम ब्रांच का खुलासा
कांग्रेस ने वापस लिया था स्पेशल कैटेगरी का दर्जा
जेपी नड्डा ने कहा कि 1987 में राजीव गांधी प्रधानमंत्री थे. उस समय 9वां वित्तीय आयोग हिमाचल आया, जिसके चैयरमेन विशुद्ध कांग्रेसी एन. के. पी. साल्वे थे, उन्होंने हिमाचल प्रदेश का स्पेशल कैटेगरी का दर्जा वापस लिया.
मोदी सरकार ने हिमाचल का हक दिलाया वापस
उन्होंने कहा कि हमें केंद्र की योजनाओं में अगर 100 रुपये का खर्च होता था तो 90 रुपये केंद्र और 10 रुपये हिमाचल देता था. लेकिन एन. के. पी. साल्वे ने राजीव गांधी के आशीर्वाद से हिमाचल का ये हक छीन लिया. अब हमको 60 केंद्र देगा तो 40 प्रदेश को देना पड़ेगा. लेकिन मनमोहन सिंह ने इससे भी आगे निकलते हुए इसे 50:50 कर दिया. पीएम नरेंद्र मोदी जब 2014 में प्रधानमंत्री बने तो उन्होंने खुद हिमाचल प्रदेश को स्पेशल कैटेगरी स्टेट का दर्जा देकर, पहले जैसा कर दिया.
ये भी पढ़ें- Dharmasansad: पुलिस की क्लीन चिट पर SC की नाराजगी, नया हलफनामा दाखिल करने को कहा
हिमाचल प्रदेश को एम्स की सौगात
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि पहले किसी ने सोचा तक नहीं था कि हिमाचल जैसे छोटे प्रदेश में एम्स जैसा संस्थान आएगा. मोदी सरकार ने हिमाचल को एम्स दिया है, पीजीआई का सैटेलाइट सेंटर दिया है. हिमाचल प्रदेश को 5 साल के अंदर 4 मेडिकल कॉलेज दिए गए हैं.
कर्नाटक की रैली में नड्डा ने कही थी ये बात
हाल ही में कर्नाटक में एक रैली में जेपी नड्डा ने कहा था कि यूपी, गोवा, मणिपुर और उत्तराखंड में हमने सरकार बनाई. सरकार और लोगों के द्वारा दिया गया पीएम मोदी को आशीर्वाद, ये बताता है कि भारत बदल चुका है. भारत अब न परिवारवाद पर चलेगा, न जातिवाद पर चलेगा, न धर्मवाद पर चलेगा, न इलाकावाद पर चलेगा, अब भारत पीएम मोदी के नेतृत्व में विकासवाद पर चलेगा.
LIVE TV