Trending Photos
Ansar Plan To Stop Hanuman Janmotsav: जहांगीरपुरी हिंसा (Jahangirpuri violence) मामले की जांच कर रही दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच (Crime Branch) के सूत्रों ने कहा कि हिंसा के मुख्य आरोपी अंसार (Ansar) ने हनुमान जन्मोत्सव (Hanuman Janmotsav) पर निकाली गई शोभायात्रा को रोकने की प्लानिंग पहले से ही कर ली थी. उसने इसके लिए सात दिन पहले मीटिंग भी की थी.
सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि 16 अप्रैल को हनुमान जयंती के जुलूस से सात दिन पहले अंसार ने हमले को अंजाम देने के लिए एक बैठक बुलाई थी. जांच से जुड़े सूत्रों ने बताया कि अंसार ने जहांगीरपुरी के कुशल चौक पर 30 लोगों के साथ बैठक की, जिसमें योजना बनाई गई कि वे जुलूस को कैसे रोकेंगे?
दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच के सूत्रों ने कहा कि आरोपी ने कई घरों की छत पर लाल रंग के पत्थर जमा किए थे. यह सब पूर्व नियोजित था. बाद में आरोपी ने पूरी छत को धोया. यह सबूतों को नष्ट करने के लिए किया गया था.
ये भी पढ़ें- चारा घोटाले मामले में लालू प्रसाद यादव को बड़ी राहत, हाई कोर्ट से मिली जमानत
सूत्रों के मुताबिक, अंसार की ओर से बुलाई गई बैठक में करीब 30 लोग शामिल हुए थे. इसमें कुछ किशोर भी शामिल थे. सूत्रों ने यह भी बताया कि आरोपी रिकॉर्डिंग से बचने के लिए WhatsApp कॉल पर बात कर रहे थे. पुलिस अन्य आरोपियों की पहचान करने की कोशिश कर रही है.
जुलूस की गाड़ी खींच रहे सुरेश ने कहा कि अंसार हिंसा से पहले शोभायात्रा के हो रहे विरोध का नेतृत्व कर रहा था और भीड़ को उनके खिलाफ भड़का भी रहा था. उन्होंने कहा कि अंसार ने उन्हें धक्का दिया और जुलूस को रोकने के लिए कहा.
बता दें कि क्राइम ब्रांच ने 10,000 नंबरों के डंप डेटा को भी स्कैन किया है जो हमले के समय क्षेत्र में सक्रिय थे. उत्तर पश्चिमी दिल्ली के जहांगीरपुरी में 16 अप्रैल को हनुमान जयंती के जुलूस के दौरान हिंसक झड़पें हुई थीं. दिल्ली पुलिस ने अब तक इस मामले में 22 लोगों को गिरफ्तार किया है.
(इनपुट- आईएएनएस)
LIVE TV