Assam Police Officer Junmani Death: असम की सुपर लेडी कॉप जुनमणि की सड़क हादसे में मौत हो गई है. उनकी कार की सीधी टक्कर ट्रक से हुई और दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए. हादसे में जुनमणि राभा की मौके पर ही मौत हो गई. कार खुद जुनमणि राभा ही चला रही थीं. जुनमणि को असम का दबंग पुलिस अफसर कहा जाता था. उन्होंने अपने मंगेतर को ही भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार किया था. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


असम की दबंग पुलिस अफसर कही जाने वाली जुनमणि राभा की कार नगांव जिले में सामने से आ रही ट्रक टकरा गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि जुनमणि की मौके पर ही मौत हो गई. जुनमणि खुद ही गाड़ी चला रही थीं. 


जुनमणि राभा नौगांव जिले की वह पुलिस अफसर थीं, जिन्होंने भ्रष्टाचार के आरोप में खुद पिछले साल अपने मंगेतर को गिरफ्तार करके सुर्खियां बटोरी थी. इसके बाद उसी भ्रष्टाचार के आरोप में असम पुलिस ने जूनमणि को भी गिरफ्तार किया था. बाद में सेशंस कोर्ट से उनको जमानत मिल गई थी.



जुनमणि राभा निडर पुलिस अफसर थीं और किसी के दबाव में रहना पसंद नहीं करती थीं. यहां तक कि उन्हें एक विधायक ने फोन पर धमकी भी दी थी, जिसका ऑडियो वायरल हो गया था. जुनमणि की मौत के बाद उनके परिवार ने गंभीर आरोप लगाए हैं.


परिजनों का कहना है कि यह कोई दुर्घटना नहीं है बल्कि एक सोची समझी साजिश के तहत जुनमणि को हत्या की गई है. सूत्रों के मुताबिक भ्रष्टाचार के आरोप में असम पुलिस ने सस्पेंडेड पुलिस अफसर जुनमणि राभा को आज समन किया था. कांग्रेस सांसद अब्दुल खालिक ने भी ट्वीट कर घटना की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है.