हैदराबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सर्जिकल स्ट्राइक के लिए आड़े हाथों लेते हुए तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने शुक्रवार को कहा कि ऐसे ‘राणनीतिक हमले’ का खुलासा कभी नहीं किया जाना चाहिए.  राव ने दावा किया कि यूपीए एक के शासनकाल में जब वह केंद्र में मंत्री थे, तब ऐसे 11 हमले हुए थे .


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने कहा, ‘.....जब मैं केंद्रीय मंत्री था, लक्षित हमले 11 बार किए गए थे . वे रणनीतिक हमले हैं जिसका खुलासा नहीं होता है . उन्होंने किया, हमने किया .’ राव 2006 तक यूपीए सरकार का हिस्सा थे . अलग तेलंगाना राज्य के मुद्दे पर राव ने तब इस्तीफा दे दिया था .


राव ने साधा पीएम मोदी पर निशाना
प्रधानमंत्री के बीजेपी के चुनाव प्रचार की शुरूआत करने के कुछ ही घंटे बाद प्रदेश के नलगोंडा जिले में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए के चंद्रशेखर राव ने आरोप लगाया कि मोदी प्रदेश की टीआरएस सरकार के खिलाफ वोट लेने और राजनीतिक फायदे के लिए ‘झूठ’ फैला रहे हैं .



पीएम मोदी के ‘चौकीदार’ वाले नारे के लिए उनकी खिल्ली उड़ाते हुए राव ने कहा कि चायवाला चला गया और चौकीदार आ गया .