लखनऊ: कोरोना महामारी की वजह से अभी उत्तराखंड में कांवड़ यात्रा (Kanwar Yatra 2021) को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है. वहीं यूपी सरकार ने कांवड़ यात्रा का तैयारियां शुरू कर दी हैं.


'पूरी करें कांवड़ यात्रा की तैयारियां'


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने शुक्रवार को अफसरों के साथ बैठक करके कांवड़ यात्रा (Kanwar Yatra 2021) की तैयारियों की समीक्षा की. उन्होने निर्देश दिया कि कांवड़ यात्रा पर सभी रूट की तैयारियों को जल्द से जल्द पूरा कर दिया जाए. उन्होंने कांवड़ मार्ग में आने वाले सभी शिवालय, शिव मंदिर, अन्य मंदिर और रास्तों को साफ सुथरा रखने का भी निर्देश दिया. 


'कोरोना प्रोटोकॉल का रखें ध्यान'


सीएम योगी (Yogi Adityanath) ने अफसरों को कहा कि वे यात्रा (Kanwar Yatra 2021) मार्गों पर स्ट्रीट लाइट का इंतजाम सुनिश्चित करें. उन मार्गों पर बिजली आपूर्ति और पीने के पानी की व्यवस्था भी की जाए. चूंकि कोरोना महामारी का माहौल है. इसलिए कांवड़ यात्रियों के लिए मास्क, सेनेटाईज़र, थर्मामीटर, प्लस मीटर, कोविड हेल्प सेंटर और एंबुलेंस की व्यवस्था भी की जाए.


ये भी पढ़ें- कोरोना: हरिद्वार-यूपी बॉर्डर सील, सोमवती अमावस्या के दिन घाटों पर स्नान करने पर रोक


25 जुलाई से शुरू हो रहा सावन


बताते चलें कि इस बार सावन (Shravan Month) का महीना 25 जुलाई से शुरू हो रहा है. इसी के साथ हर साल कांवड़ यात्रा (Kanwar Yatra 2021) की भी शुरुआत हो जाती थी. लेकिन कोरोना महामारी की वजह से लगातार दूसरे साल इस यात्रा पर असमंजस बना हुआ है. उत्तराखंड में कोरोना फैलने से रोकने के लिए सख्ती बढ़ा दी गई है.


LIVE TV