Smallest City Of India: ये है देश का सबसे छोटा शहर, खूबसूरती ऐसी कि कोई भी हो जाए दीवाना
एक समय था जब यहां शाही महल और राजघरानों का राज हुआ करता था. हालांकि, आज भी यहां की इमारतों का शाही अंदाज देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं. किसी समय में यहां की साफ-सफाई देखकर इसे पंजाब का पेरिस के नाम से पुकारा जाने लगा था.
भारत की समृद्ध संस्कृति हर किसी को अपनी ओर आकर्षित करती है. यहां की ऐतिहासिक जगहों की सुंदरता देखते ही बनती है. फिर चाहे वो पहाड़ी राज्यों की खूबसूरती हो या फिर समुद्री तट वाले राज्य, घूमने वाले लोगों की भीड़ हर जगह देखने मिल जाएगी. इन्हीं जगहों में से एक है भारत का सबसे छोटा शहर जहां की खूबसूरती के लोग दीवाने हैं. इस शहर का नाम है कपूरथला (Smallest city of India). आखिरी जनगणना के मुताबिक, यहां की जनसंख्या एक लाख भी नहीं थी. हालांकि, अब इसमें बढ़ोतरी हुई होगी इसकी पूरी संभावना है.
एक समय था जब यहां शाही महल और राजघरानों का राज हुआ करता था. हालांकि, आज भी यहां की इमारतों का शाही अंदाज देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं. किसी समय में यहां की साफ-सफाई देखकर इसे पंजाब का पेरिस के नाम से पुकारा जाने लगा था.
इस शहर को नवाब कपूर के नाम से जाना जाता है. उन्हीं के नाम पर इसका नाम कपूरथला पड़ा. ये शहर वर्तमान में कई मायने में अहम है. फिर चाहे बात रेलवे फैक्ट्री की हो या फिर जगतजीत पैलेस की खूबसूरती की हो या एलिसी पैलेस की.
यहां रेलवे की इंटीग्रेल कोच फैक्ट्री मौजूद है जहां ट्रेन के डिब्बे तैयार किए जाते हैं. यहां का जगतजीत पैलेस में कभी महाराजा जगतजीत सिंह रहा करते थे. अब इसका इस्तेमाल सैनिक स्कूल के रूप में किया जाता है. हालांकि, इसकी खूबसूरती आज भी देखने लायक है.
यहां एलिसी पैलेस, कांजली वेटलैंड्स और शालीमार गार्डन भी प्रमुख आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. हालांकि, 1962 में कंवर बिक्रम सिंह द्वारा तैयार करवाए गए एलिसी पैलेस को एमजीएन स्कूल में बदल दिया गया है. वहीं, कांजली वेटलैंड्स एक खूबसूरत पिकनिक स्पॉट है. ये एक आर्टिफिशियल झील है. यहां आकर वन्यजीव फोटोग्राफी का भी आनंद उठाया जा सकता है.