बागलकोट: कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री लक्ष्मण सावदी (Lakshman Savadi) के बेटे चिदानंद की कार का एक्सीडेंट हो गया है. इसकी चपेट में आने से 58 वर्षीय एक व्यक्ति की कथित तौर पर मौत हो गई. मृतक की पहचान बागलकोट जिले के चिक्कहंडागल गांव के रहने वाले किसान कोडलेप्पा बोली के रूप में हुई है.


एनएच 50 पर कार का एक्सीडेंट


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानकारी के मुताबिक चिदानंद सावदी की कार का एक्सीडेंट सोमवार देर शाम हुंगुंड कस्बे के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-50 पर कुडलसंगम क्रॉस के पास हुआ था. जिसमें एक किसान की मौत हो गई. हादसा उस समय हुआ, जब किसान अपनी बाइक से से खेत से घर वापस जा रहा था.


ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज


बागलकोट के एसपी लोकेश जगलसर (Bagalkot SP Lokesh Jagalsar) ने बताया कि उन्होंने हनुमंत सिंह राजपूत के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है, जो कार चला रहा था. यह कार मंत्री लक्ष्मण सावदी के बेटे चिदानंद सावदी की है, लेकिन इसका कोई सबूत नहीं मिला है कि चिदानंद कार चला रहा था.


लाइव टीवी