नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कर्नाटक विधानसभा चुनावों की तैयारी में जुटे बीजेपी कार्यकर्ताओं और उम्‍मीदवारों से नमो ऐप के जरिए बातचीत की. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि कर्नाटक को यूपीए सरकार से ज्यादा एनडीए सरकार ने पैसा दिया, जिसके कारण प्रदेश का विकास हो रहा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

खास बातें...



1 मई को कर्नाटक के रण में उतरेंगे पीएम मोदी
तय कार्यक्रम के अनुसार कर्नाटक विधानसभा चुनावों में बीजेपी के प्रचार और प्रसार के लिए पीएम मोदी एक मई को रण में उतरने वाले हैं. 1 मई को पीएम मोदी उडुपी जाएंगे, जहां पर उनका श्री कृष्ण मठ जाकर जनता से पार्टी को वोट देने की अपील करेंगे.


12 मई को होगा मतदान
बता दें कि कर्नाटक में 12 मई को विधानसभा चुनावों के लिए मतदान होने वाले हैं. मतदान के लिए सभी राजनीतिक पार्टियां कमर कस चुकी हैं. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से लेकर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह अब तक कई रैलियों को संबोधित कर चुके हैं. प्रदेश में अहम मुकाबला सत्ताधारी कांग्रेस और विपक्षी बीजेपी और जनता दल (सेकुलर) के बीच माना जा रहा है. बीजेपी इस कोशिश में लगी हुई है कि इस बार कर्नाटक में बीजेपी येदुरप्पा के नेतृत्व वाली सरकार बनें. पीएम ने कहा आंखों में धूल झोंकती थीं पुरानी सरकारें