Karnataka Chunav 2023 Opinion Poll: `भारत जोड़ो यात्रा` से कांग्रेस को फायदा होगा? कर्नाटक ने दिया ये चौंकाने वाला जवाब
Karnataka Chunav 2023 Opinion Poll: कर्नाटक विधानसभा चुनाव का काउंडाउन शुरू हो गया है. राज्य में सियासी जंग देखने लायक होगी. भारतीय जनता पार्टी जहां दक्षिण भारत में अपने एक मात्र किला को बचाने की कोशिश में जुटी हुई है.
Karnataka Chunav 2023 Opinion Poll: कर्नाटक विधानसभा चुनाव का काउंडाउन शुरू हो गया है. राज्य में सियासी जंग देखने लायक होगी. भारतीय जनता पार्टी जहां दक्षिण भारत में अपने एक मात्र किला को बचाने की कोशिश में जुटी हुई है. वहीं, कांग्रेस कर्नाटक में जीत के साथ अपनी बुनियाद को मजबूती देना चाहती है. कर्नाटक जीतने के लिए भाजपा और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है.
ऐसे में सवाल यह उठता है कि कर्नाटक में कांग्रेस को राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से कितना फायदा मिलने वाला है. इसका जवाब वैसे तो 13 मई को चुनावों के बाद मतगणना के साथ पता चला जाएगा. उससे पहले जी न्यूज ने कर्नाटक की नब्ज टटोलने की कोशिश की है. आइये आपको बताते हैं जी न्यूज के ओपिनियन पोल में कर्नाटक की जनता ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के बार में क्या राय रखी है.
हमने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर जब लोगों से सवाल किया तो कर्नाटक की जनता ने मिला-जुला जवाब दिया. हमने पूछा कि इस यात्रा से कांग्रेस को कितना फायदा होगा. जवाब में केवल 12 प्रतिशत लोगों ने कहा कि कांग्रेस को बहुत ज़्यादा फायदा होगा. जबकि 26 प्रतिशत लोगों की राय ये थी कि इससे कांग्रेस को थोड़ा फायदा हो सकता है. वहीं, 62 प्रतिशत लोगों का मानना है कि भारत जोड़ो यात्रा से कांग्रेस को फायदा नहीं होगा.
कर्नाटक में 224 विधानसभा सीटें हैं. यह राज्य 6 इलाकों में बंटा है, हर इलाके में वोटर्स का मिजाज भी अलग-अलग है. यहां कुछ जातियों और समुदायों का भी वर्चस्व है. जो इलाका आंध्र की सीमा से जुड़ता है उसको हैदराबाद कर्नाटक.. वहीं महाराष्ट्र से सटे इलाके को मुंबई कर्नाटक कहा जाता है. हैदराबाद कर्नाटक में 40 विधानसभा सीटें हैं, जबकि मुंबई कर्नाटक में 44 सीटें हैं. ओल्ड मैसूर में 66 जबकि तटीय क्षेत्र में 18 सीटें हैं. बेंगलुरु क्षेत्र में 28 तो सेंट्रल कर्नाटक में 27 सीटें हैं. कर्नाटक में 10 मई को विधानसभा चुनाव होने वाला है. वहीं, नतीजों की घोषणा 13 मई को होगी.
जरूरी खबरें...