जॉर्ज सोरोस पर संसद में संग्राम! राज्यसभा में नड्डा के तेवर देख भड़की कांग्रेस, रिजिजू बोले- राहुल को समझाओ
मंगलवार को पहले राज्यसभा और फिर लोकसभा में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला. भारतीय जनता पार्टी के नेता कांग्रेस और जॉर्ज सोरोस के रिश्ते को लेकर सवाल पूछते रहे, वहीं कांग्रेस मोदी और अडानी के मुद्दे पर सत्ता को घेरने की कोशिशों में लगी रही. आखिर में बढ़ते हंगामे के देखते हुए दोनों सदनों को स्थगित कर दिया गया.
मंगलवार को लोकसभा और राज्यसभा में दोनों में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला. संसद के बाहर और अंदर दोनों जगह पर विपक्षी सांसद अडानी मुद्दे को लेकर सरकार को घेरते दिखाई दे रहे हैं. पहले संसद के बाहर एक खास बैग लेकर कांग्रेस समेत कई पार्टियों के सांसदों ने प्रदर्शन किया. इसके बाद लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही फिर से हंगामा शुरू हो गया. इसी हंगामे के बीच केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजु ने नेता प्रतिपक्ष को लेकर कहा कि अगर संसद को चलाना है तो राहुल गांधी को समझाओ. वहीं दूसरी तरफ राज्यसभा में जेपी नड्डा ने तीखे तेवर में बोलते कांग्रेस और जॉर्ज सरोस के बीच रिश्ते के बारे में पूछा.
जेपी नड्डा ने दिखाए तीखे तेवर
जेपी नड्डा ने राज्यसभा OCCRP (पत्रकारों की एक संस्था) के बारे में बोलते हुए कहा,'ये एक ऐसी संस्था है जो देश और विभिन्न देशों की संप्रभुता को चोट पहुंचाने के प्रयार करती है और इतिहास इस बात का गवाह है कि जो जो विषय ओसीसीआरपी ने रिपोर्ट किया उसको लोकसभा के सदन के विपक्ष के नेता ने उठाकर ये साबित किया है कि बाहरी ताकतों का वो औजार बनकर देश में अस्थिरता लाने में अपना योगादान कर रहे हैं.' नड्डा ने सोनिया गांधी को घेरते हुए कहा कि फोरम ऑफ डेमोक्रेटिक लीडर्स इन एशिया पैसिफिक (एफडीएल-एपी) संस्था कश्मीर को एक आजाद रियासत मानती है और जॉर्ज सरोस इस फाउंडेशन को फंडिंग करता है.
जॉर्ज और कांग्रेस का क्या रिश्ता?
नड्डा ने कहा कि यह संस्था भारत की संप्रभुता पर सवाल उठाती है और साथ ही जम्मू-कश्मीर को एक आजाद देश के तौर पर मानती है. ऐसी संस्थाओं के साथ कांग्रेस के जुड़ा होना देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए बहुत बड़ा खतरा है. नड्डा ने आगे कहा कि इसको आर्थिक तौर पर मदद देने का काम जॉज सोरोस कर रहा है. मैं पूछना चाहता हूं कि कांग्रेस और जॉर्ज का क्या रिश्ता है?
लोकसभा में भी हुआ जबरदस्त हंगामा
इसी तरह कुछ लोकसभा में भी देखने को मिला. किरेन रिजिजू ने कहा,'जिस तरह से कांग्रेस पार्टी ने इस सदन को अपनी हरकतों के शर्मसार किया है, कांग्रेस के नतृत्व ने सदन में तरह-तरह की बातें करके सदन की गरिमा को चोट पहुंचाई है और कांग्रेस को इसके लिए माफी मांगनी चाहिए. साथ ही जॉर्ज सोरोस के साथ क्या रिश्ता है यह भी बताना चाहिए.' रिजिजू के भाषण के दौरान विपक्षी पार्टियों के नेता जबरदस्त हंगामा करते रहे. जिसके बाद लोकसभा को भी कल यानी बुधवार 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया.
'सदन चलाना है तो राहुल गांधी को समझाओ'
इससे पहले मीडिया से बात करते हुए किरण रिजिजू ने कहा,'राहुल गांधी का आचरण और उनकी सभी गतिविधियां लोगों को अच्छी तरह से पता हैं. मामला गंभीर है, यह सिर्फ भाजपा से संबंधित मामला नहीं है. यह पूरे देश से संबंधित मामला है. जब राष्ट्रीय हितों की बात आती है तो हम सभी को एक साथ खड़ा होना चाहिए और एकजुट होना चाहिए.' रिजिजू ने आगे कहा,'जॉर्ज सोरोस ने भारत और भारतीय सरकार के खिलाफ खुले तौर पर युद्ध की घोषणा की है. वह भारतीय अर्थव्यवस्था को तबाह करना चाहता हा. यह भारत के हर नागरिक के लिए गंभीर चिंता का विषय है. जॉर्ज सोरोस और कांग्रेस नेतृत्व के साथ उनके संबंध केवल भाजपा के लिए चिंता का विषय नहीं हैं.'सदन की कार्यवाही को लेकर रिजिजू कहा,'सदन चलाना है तो राहुल को समझाओ'.