Kisan Mahapanchayat: महापंचायत से पहले किसान संगठनों में 2 फाड़? 11 बजे `हल्लाबोल`, CM योगी ने किया बड़ा ऐलान
नोएडा के दलित प्रेरणा स्थल से किसानों की गिरफ्तारी के विरोध में आज सुबह ग्रेटर नोएडा के यमुना एक्सप्रेसवे के जीरो पॉइंट पर विशाल महापंचायत होगी. इस महापंचायत में भाकियू नेता राकेश टिकैत भी शामिल होंगे. इससे पहले मंगलवार को धरने पर बैठे 123 लोगों को जेल भेजा गया है.
Kisan Mahapanchayat 4 December: नोएडा के दलित प्रेरणा स्थल से किसानों की गिरफ्तारी के विरोध में आज सुबह ग्रेटर नोएडा के यमुना एक्सप्रेसवे के जीरो पॉइंट पर विशाल महापंचायत होगी. इस महापंचायत में भाकियू नेता राकेश टिकैत भी शामिल होंगे. इससे पहले मंगलवार को धरने पर बैठे 123 लोगों को जेल भेजा गया है. आपको बताते चलें कि संयुक्त किसान मोर्चा के नेतृत्व में किसानों का प्रदर्शन चल रहा था. सोमवार को दिल्ली कूच के दौरान अधिकारियों से वार्ता के बाद किसान नोएडा के दलित प्रेरणा स्थल पर धरने पर बैठ गए थे.
किसान संगठनों में दो फाड़!
बुधवार की महापंचायत की बात करें तो कुछ किसान संगठन महामाया फ्लाईओवर के पास धरने पर बैठेंगे. जबकि कुछ किसान संगठन ग्रेटर नोएडा के जीरो प्वाइंट पर इक्ट्ठा होकर धरने पर बैठेंगे जिसमें राकेश टिकैट भी होंगे. दोनों ही जगह धरना करीब 11 बजे से शुरु होगा. सुबह 10 से दोपहर 12 बजे के बीच बड़ा आयोजन होगा.
CM ने बनाई कमेटी
नोएडा ग्रेटर नोएडा में आंदोलनरत किसानों की समस्याओं के समाधान हेतु मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पांच सदस्यीय कमेटी गठित की है. जिसकी अध्यक्षता अनिल सागर प्रमुख सचिव अवस्थापना और औद्योगिक करेंगे.
पुलिस की सफाई
मंगलवार को हुई गिरफ्तारियों को लेकर नोएडा पुलिस ने बताया कि भारतीय किसान परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखबीर यादव ‘खलीफा’, भारतीय किसान यूनियन (पश्चिमी उत्तर प्रदेश) के प्रदेश अध्यक्ष पवन खटाना, किसान नेता रूपेश वर्मा, सुनील फौजी, सुनील प्रधान, उदल यादव और अमन भाटी समेत कई किसान नेताओं को गिरफ्तार किया गया है. दिनांक 03.12.2024 को कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में शांति व्यवस्था बनाये रखने के दृष्टिगत दलित प्रेरणा स्थल से 100 से अधिक व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया था. सभी महिलाओं को उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है. वृद्ध लोग और जिन्हें कोई बीमारी थी, ऐसे भी व्यक्तियों को छोड़ दिया गया था. सभी महिलाएं भी अपने घर पहुंच गई हैं , उन्हें गाड़ियां भेज कर सुरक्षित घर पहुंचाने का इंतजाम किया गया है.