लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के झांसी (Jhansi) में महिला डॉक्टर पर पति द्वारे किये गए जानलेवा हमले का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. सोशल मीडिया पर पीड़िता डॉक्टर रेखा रायकवार के समर्थन में अभियान चलाया जा रहा है. #JusticeDoctorRekha नाम से चल रहे इस कैंपेन से अब तक सैंकड़ों लोग जुड़ चुके हैं. लोगों की मांग है कि आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए. उनका यह भी कहना है कि प्रशासन जानबूझकर आरोपी पति को बचाने का प्रयास कर रहा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानकारी के मुताबिक, झांसी के बरुआसागर थाना क्षेत्र में रहने वाले सुरेश रायकवार ने पांच जुलाई को घरेलू विवाद के चलते अपनी पत्नी डॉक्टर रेखा पर जानलेवा हमला किया. रेखा ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई, फिलहाल वह खतरे से बाहर हैं. उनकी गर्दन में कई टांके आये हैं. जैसे ही यह मामले सामने आया, सोशल मीडिया पर डॉक्टर रेखा के समर्थन में अभियान शुरू हो गया. लोगों ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से लेकर वरिष्ठ अधिकारियों तक को टैग करते हुए रेखा को इंसाफ दिलाने की मांग की. उनका आरोप है कि बरुआसागर पुलिस जानबूझकर आरोपी को बचाने का प्रयास कर रही है.



स्थानीय मीडिया के अनुसार, सुरेश रायकवार और रेखा के संबंध अच्छे नहीं चल रहे थे. सुरेश अक्सर उनके साथ मारपीट किया करता था. रेखा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर बतौर चिकित्सक सेवाएं दे रही थीं, लेकिन शादी के कुछ माह बाद से ही उन पर नौकरी छोड़ने का दबाव बनाया जा रहा था. वारदात से चार दिन पहले आरोपी ने रेखा को कमरे में बंद कर दिया था. पीड़िता ने सोशल मीडिया के जरिये मदद भी मांगी थी, मगर कोई उन्हें आजाद कराने नहीं आया. जब इसकी भनक उनके पति को लगी तो वह भड़क गया और उनके साथ मारपीट की गई.



आरोपी सुरेश ने अपनी पत्नी के गले पर चाकू से वार किया. हालांकि, वह किसी तरह घर से बाहर निकलने में सफल रहीं. लहूलुहान हालत में थोड़ी दूर चलने के बाद रेखा बीच सड़क पर बिहोश हो गईं, जिसके बाद आसपास मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी. आरोप है कि पुलिस ने मामला तो दर्ज कर लिया है, लेकिन आरोपी के खिलाफ कार्रवाई से कतरा रही है. 


हैशटैग #JusticeDoctorRekha के तहत चलाये जा रहे अभियान में अब तक बड़ी संख्या में लोग जुड़ चुके हैं. कुछ लोगों ने डॉक्टर रेखा के वीडियो भी पोस्ट किये हैं, जिसमें वह पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाते हुए घटना के बारे में बता रही हैं. लोगों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.


ये भी देखें-