उड़ने को तैयार था विमान, तभी कॉकपिट की खिड़की पर आ गया मधुमक्खियों का झुंड और फिर...
कोलकाता से अगरतला जा रहे एयर इंडिया का विमान AI743 जब रनवे के तरफ जा रहा था तभी मधुमक्खियों का झुंड फ्लाइट के सामने आ गया.
कोलकाता: कोलकाता से अगरतला जा रहे एयर इंडिया का विमान AI743 जब रनवे के तरफ जा रहा था तभी मधुमक्खियों का झुंड फ्लाइट के सामने आ गया. कुछ देर गुजरा ही था सारा झुंड कॉकपिट की बगल वाली खिड़की पर आकर चिपक गई. उसी वक़्त पायलट ने ATS से बात करके रनवे से फ्लाइट घूमकर स्टैंड में लेकर चला गया.
जल्द ही दमकल की गाड़ी को बुलाया गया. दमकल और पानी से सभी मधुमक्खी को कॉक पिट से लगे हटाया गया. जब सारी मधुमक्खियों को भगा दिया गया तब जाकर थोड़ी देर बाद विमान को अगरतला के लिए रवाना किया गया. इस दौरान सभी यात्री परेशान नजर आए.