कुलभूषण जाधव मां और पत्नी से मिले तो, लेकिन छू नहीं पाए, बीच में थी ये रुकावट, जानें 10 खास बातें-
मुलाकात के दौरान कुलभूषण और उसके परिवार के बीच कांच की एक मोटी दीवार थी. इस दीवार के पार वे एकदूसरे को देख सकते थे, लेकिन छू नहीं सकते. इंटरकोम फोन के जरिए बरसों से बिछड़े परिवार ने बातें कीं.
नई दिल्ली :जासूसी के आरोप में पाकिस्तान की जेल में बंद भारतीय कुलभूषण जाधव की आज सोमवार को उनकी पत्नी चेतना और मां अवंति सुधीर से मुलाकात कराई गई. खबरों के मुताबिक, 40 मिनट चली इस मुलाकात में मां और पत्नी कुलभूषण से बातें तो कर पाईं लेकिन ना तो मां अपने बेटे को गले लगा पाई और ना ही एक पत्नी अपने पति को छू पाई. मुलाकात के दौरान कुलभूषण और उसके परिवार के बीच कांच की एक मोटी दीवार थी. इस दीवार के पार वे एकदूसरे को देख सकते थे, लेकिन छू नहीं सकते. इंटरकोम फोन के जरिए बरसों से बिछड़े परिवार ने बातें कीं.
इस मुलाकात से जुड़ी खास बातें-
इस्लामाबाद स्थित पाकिस्तान विदेश मंत्रालय के ऑफिस में हुई कुलभूषण जाधव और परिजनों के बीच मुलाकात.
दोपहर 2.18 बजे पर शुरू हुई मुलाकात 2.58 बजे खत्म हुई. मुलाकात 40 मिनट तक चली.
मुलाकात के लिए खास कमरा तैयार किया गया. शीशे की मोटी दीवार थी बीच में मुलाकात के दौरान.
नीले रंग का कोट पहने हुए कुलभूषण ने इंटरकोम फोन से मां और पत्नी से बात की. मुलाकात को कैमरे में कैद किया गया.
मुलाकात के दौरान भारतीय उप उच्चायुक्त जेपी सिंह और पाकिस्तान की ओर से भारत की निदेशक डॉ. फारिया मौजूद थीं.
विदेश मंत्रालाय के आसपास आतंक निरोधी दस्ते, शार्प शूटर्स और पाकिस्तानी रेंजर्स को तैनात किया गया है.
इलाके में केवल सुरक्षाकर्मियों और मीडिया को ही जाने की इजाजत दी गई थी.
शाम साढ़े छह बजे ओमान एयरपोर्ट पहुंचे और वहां से मस्कट होते हुए भारत की ओर रवाना हुए.
मां और पत्नी पाकिस्तान स्थित भारतीय उच्चायोग पहुंची थीं. वहां से सफेद लैंड क्रूजर गाड़ी में कड़ी सुरक्षा के बीच विदेश मंत्रालय पहुंचीं.
मुलाकात के बाद शाम साढ़े छह बजे ओमान एयरपोर्ट से मस्कट होते हुए भारत के लिए रवाना.