बेंगलुरु: कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने शनिवार को कहा कि प्रदेश सरकार को गिराने के बी एस येदियुरप्पा के खेल के बारे में उन्होंने जो आडियो टेप जारी किया है अगर वह नकली और मनगढ़ंत साबित हो जाता है तो वह राजनीति से सन्यास ले लेंगे .


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कुमारस्वामी ने येदियुरप्पा पर आरोप लगाते हुए कहा था कि कि प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष ने जदएस के एक विधायक को रिश्वत और अन्य प्रस्तावों के साथ लुभाने की कोशिश की . बता दें आडियो क्लिप के बारे में येदियुरप्पा ने कहा था कि यह ऑडियो क्लिप 'नकली' और 'मनगढंत कहानी' है.' 


दक्षिण कन्नड़ जिले के एक धार्मिक स्थान से कुमारस्वामी ने कहा,‘मैं इस स्थान पर यह कह रहा हूं... अगर यह साबित हो जाता है कि यह येदियुरप्पा नहीं हैं, जिन्होंने इसके बारे में कहा था और यह नकली और कुमारस्वामी की मनगढ़ंत बात है तो मैं राजनीति से सन्यास ले लूंगा .’


कुमारस्वामी ने यह भी कहा कि जो लोग धर्मस्थल के संरक्षक भगवान मंजूनाथ के साथ 'खेल' खेलते हैं वे उनके क्रोध को भड़काएंगे .’ मुख्यमंत्री ने कहा,‘भगवान मंजूनाथ स्वामी का नाम लेकर....वह बच नहीं सकते हैं......उन्हें एक महीने के अंदर इस्तीफा देना पड़ा था .’