नई दिल्ली : कांग्रेस ने गुरुवार को पूर्व केन्द्रीय मंत्री हंसराज भारद्वाज से ललित मोदी प्रकरण को लेकर संसद में पार्टी की रणनीति पर सवाल उठाये जाने के मद्देनजर संयम बरतने के प्रति आगाह किया।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कांग्रेस प्रवक्ता मीम अफजल ने यहां संवाददाताओं से कहा कि भारद्वाज एक बहुत ही वरिष्ठ नेता हैं। बड़े होने के नाते हम उनका सम्मान करते हैं और यह उन्हें चार बार राज्यसभा सदस्य, अनेक वर्षों तक केन्द्रीय मंत्री और दो राज्यों का राज्यपाल बनाये जाने में झलकता है। अफजल ने कहा कि उन्हें संयम और धर्य के साथ काम करना चाहिए। इस उम्र में, उन्हें अपने सहयोगियों को निशाना बनाने की बजाय पार्टी मंच पर उन्हें अपनी बहुमूल्य सलाह देनी चाहिए। इससे उन्हें अपने सम्मान को बनाये रखने में मदद मिलेगी।


कांग्रेस प्रवक्ता की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब भारद्वाज ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की हाल की उस टिप्पणी को लेकर सवाल उठाया था कि अगर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई तो संसद का कामकाज प्रभावित होगा। भारद्वाज ने एक इंटरव्यू में कहा कि मैं नहीं समझता कि इस तरह का फैसला करना उचित है। जिस किसी ने किसी कानून का उल्लंघन किया है तो कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए और होगी लेकिन संसद को कामकाज करने से रोकना अच्छी संसदीय परिपार्टी नहीं है। संसद जनता से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करने का सर्वोच्च मंच है।