Shamli News : इससे पहले गाजियाबाद के लोनी इलाके में एक होटल में एक युवक द्वारा तंदूरी रोटी में थूक लगाकर रोटी पैक करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था.
Trending Photos
श्रवण/शामली : गाजियाबाद में तंदूरी रोटी पर थूक लगाने के बाद अब शामली में हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां भवन थाना क्षेत्र के एक सैलून में थूक लगाकर मसाज करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. घटना का वीडियो वायरल होने के बाद लोगों में आक्रोश बढ़ गया है. शिकायत के बाद पुलिस ने भी जांच शुरू कर दी है.
यह है पूरा मामला
दरअसल, यह पूरा मामला भवन थाना क्षेत्र के एक सैलून का बताया जा रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि सैलून में काम करने वाला एक युवक किसी का फेस मसाज करता हुआ नजर आ रहा है. इस दौरान थूक लगाकर युवक ने चेहरे पर मसाज करना शुरू कर दिया. वीडियो की जब पड़ताल की गई तो पता चला कि यह घटिया कृत्य करने वाला गांव के बस स्टैंड पर सैलून का काम करता है. इसका नाम अमजद पुत्र इरफान गांव भनेड़ा निवासी बताया जा रहा है.
लोगों ने की कड़ी कार्रवाई की मांग
अमजद द्वारा इस तरह की घटिया हरकत का वीडियो वायरल होने के बाद लोगों में आक्रोश बढ़ गया. लोगों ने शामली पुलिस से शिकायत की है. लोगों का कहना है कि इस तरह की सोच रखने वाले लोग किसी हद तक जा सकते हैं. पुलिस से मांग है कि ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए ताकि कोई और ऐसा न कर सके. शामली पुलिस ने जांच कर एक्शन लेने का आश्वासन दिया है.
गाजियाबाद में तंदूरी में थूक लगाने का वीडियो हुआ था वायरल
बता दें कि इससे पहले गाजियाबाद के लोनी इलाके में एक होटल में एक युवक द्वारा तंदूरी रोटी में थूक लगाकर रोटी पैक करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. इस मामले ने खूब तूल पकड़ा था. सोशल मीडिया पर बढ़े बवाल के बाद गाजियाबाद पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया था. लोगों ने इस घटना की निंदा की थी.
यह भी पढ़ें : कहानी इरफान सोलंकी की... महिला आईएएस से बदसलूकी, डॉक्टरों से पिटाई और फिर गरीब की झोपड़ी जलाना पड़ा भारी