नई दिल्लीः बिहार की राजनीति में भी कभी धर्मनिरपेक्षता इतना बडा़ मुद्दा बना की नीतीश कुमार बीजेपी के साथ गठबंधन की सरकार से अलग हो गए. इसके ठीक 20 महीने बाद भ्रष्टाचार इतना अहम मुद्दा बना कि नीतीश आरजेडी की सरकार से अलग हो गए. जैसे पिछली बार बीजेपी ने लालू के साथ जाने पर नीतीश को कोसा था आज ठीक उसी स्थिति में आरजेडी प्रमुख लालू यादव और उनका परिवार नजर आ रहा है. लेकिन राजनीति के दांव-पेच की बात करें तो इस बार नीतीश लालू पर भारी पड़े हैं. वहीं संपत्ति की बात करें तो नीतीश पर लालू और उनका कुनबा अब भी भारी हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

महागठबंधन के साथ मिलकर 2015 के विधानसभा चुनाव  में दिए गए हलफनामें के मुताबिक नीतीश के पास जिनती दौलत है लालू के बेटे उतने की कारें रखते हैं. और सादगी पसंद नीतीश के पास जितनी महंगी कार है, लालू के बेटे के पास उससे कहीं महंगी बाइक हैं. 


कितनी है नीतीश कुमार की दौलत


नी‍तीश कुमार की ओर से दिए गए एफिडेविट के मुताबिक, उनकी कुल संपत्ति करीब 58 लाख रुपए है. इसमें 11 लाख रुपए की एक कार के अलावा दिल्‍ली में करीब 40 लाख रुपए का एक फ्लैट शामिल है. इसके अलावा उनके पास करीब 1.5 लाख रुपए का कैश है. एफिडेविट के मुताबिक, नीतीश आधी दर्जन गायों.और बछड़ों के भी मालिक हैं.


नीतीश की नए कैबिनेट में दागियों की संख्या महागठबंधन से ज्यादा


तेजस्‍वी यादव की कुल संपत्ति


हलफनामें के मुताबिक कुल संपत्ति‍ 1.19 करोड़ रुपए है, जिसमें से  कर्ज - 34 लाख,  कैश - 1, 20,000,  बैंक जमा - 17,90, 722 , शेयर - 5,38,000 और एक भी गाड़ी नही है. ये आंकड़े 2014-15 के हैं.


तेज प्रताप यादव की कुल संपत्ति


कुल संपत्ति‍ - 1.6 करोड़ रुपए है, जिसमें  कर्ज -  18,54,438,  नकदी - 1,25,000,  बैंक में -  4,56,046 रुपये, वाहन की कीमत - 44,89,097, शेयर - 25,10,000 और अन्‍य प्रॉपर्टी है. ये आंकड़े 2014-15 के बताए जा रहे है.


नीतीश की कार से महंगी लालू के बेट की बाइक


नीतीश की कार से महंगी है लालू के बेटे की बाइक - नीतीश कुमार और लालू के बच्‍चों के एफिडेविट पर नजर डालें तो कई रोचक चीजें सामने आई हैं. नीतीश के पास एक ही कार फोर्ड इको स्‍पोर्ट्स है. इसकी कीमत करीब 11.32 lakh है. लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप के पास होंडा CBR स्‍पोर्ट्स बाइक है. इसकी कीमत करीब 15.46 लाख रुपए है.


नीतीश के बेटे से 4 गुना महंगी है लालू के बेटे की कार


एफिडेविट के मुताबिक, नीतीश के बेटे निशांत के पास एक ही ग्रैंड आई-10 कार है. इसकी कीमत करीब 6.4 लाख रुपए बताई गई है. लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप के पास बीएमडब्‍लू है, जिसकी कीमत 29 लाख रुपए है.