Video: होमवर्क करना भूल गई छोटी बच्ची, तो टीचर ने किया ऐसा हाल; देखकर कांप उठेगी आपकी रूह
Viral Video: वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक महिला शिक्षामित्र छोटी बच्ची को सही गलत का फर्क बताने के बजाय खुद गलती कर रही हैं. 30 सेकेंड के वीडियो में शिक्षामित्र ने छोटी बच्ची को 10 थप्पड़ जड़ दिए.
Teacher beaten small kid: 'शिक्षा से बड़ा कोई मित्र नहीं होता है.' कुछ ऐसा ही लिखा है इस वीडियो में दिख रही दीवार पर. लेकिन शिक्षक का क्या? यह सवाल उठ रहा है उन्नाव का एक वीडियो वायरल होने के बाद. वीडियो में एक शिक्षिका थर्ड क्लास की मासूम बच्ची को बेरहमी से पीटती दिखाई दे रही हैं. वीडियो सरकारी स्कूल का है और 11 जुलाई का बताया जा रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक महिला शिक्षामित्र छोटी बच्ची को सही गलत का फर्क बताने के बजाय खुद गलती कर रही हैं. 30 सेकेंड के वीडियो में शिक्षामित्र ने छोटी बच्ची को 10 थप्पड़ जड़ दिए.
क्या है पूरा मामला?
आपको बता दें कि उन्नाव के असोहा ब्लॉक के इस्लामनगर प्राथमिक विद्यालय में पढ़ाने वाली महिला शिक्षामित्र सुशील कुमारी ने इस्लाम नगर के रहने वाले दलित रमेश कुमार की बेटी तन्नू को होमवर्क दिया जो कि बच्ची पूरा न कर पाई. इसलिए गुस्साई टीचर ने बच्ची की जमकर पिटाई कर दी. टीचर ने बच्ची को बेरहमी बाल घसीट घसीटकर मारा.
पहले दब गया पूरा मामला
स्कूल की छुट्टी के बाद जब बच्ची घर पहुंची तो उसके परिजनों ने चेहरे पर चोट के निशान देखे. इसके बाद गुस्साए परिजनों ने स्कूल जाकर टीचर की शिकायत की. हालांकि यह मामला यहीं दब गया था. शिक्षिका ने परिजनों को लिखित में दे दिया कि वो भविष्य में ऐसी गलती दोबारा नहीं करेगी.
सोशल मीडिया से फिर आया मुद्दे में उछाल
लेकिन सोशल मीडिया पर किसका जोर है. वीडियो वायरल हो गया और मामले ने फिर से तूल पकड़ ली. फिर CDO दिव्यांशु पटेल ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. शिक्षामित्र पर SC/ST एक्ट, मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. वहीं लापरवाही पर हेड मास्टर को सस्पेंड कर विभागीय जांच के आदेश दिए हैं.
हेड मास्टर को किया सस्पेंड
BSA संजय तिवारी ने बताया कि जांच में वीडियो की पुष्टि हुई है. शिक्षामित्र के खिलाफ FIR दर्ज कराई गई है. संविदा समाप्त करने की कार्रवाई की जा रही है. मारपीट की जानकारी होने के बाद भी हेड मास्टर ईशा यादव द्वारा जानकारी नहीं दी गई. लापरवाही पर हेड मास्टर को सस्पेंड कर दिया गया है. विभागीय जांच की जा रही है.
ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर
LIVE TV