नई दिल्ली: अयोध्या में भगवान राम के भव्य मंदिर के लिए आज पीएम मोदी ने भूमि पूजन किया. भूमि पूजन के दौरान पीएम मोदी ने राम मंदिर के निर्माण के लिए आधारशिला रखी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 इस ऐतिहासिक दिन के पल-पल का Live Updates जानिए :


- भूमि पूजन के बाद देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राम मंदिर निर्माण के शुभारंभ पर सभी को बधाई दी. उन्होंने कहा- मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु राम के मंदिर का निर्माण न्यायप्रक्रिया के अनुरूप तथा जनसाधारण के उत्साह व सामाजिक सौहार्द के संबल से हो रहा है. मुझे विश्वास है कि मंदिर परिसर, रामराज्य के आदर्शों पर आधारित आधुनिक भारत का प्रतीक बनेगा. 


- अयोध्या में भगवान राम के भव्य मंदिर के लिए आज पीएम मोदी ने भूमि पूजन किया. भूमि पूजन के दौरान पीएम मोदी ने राम मंदिर के निर्माण के लिए आधारशिला रखी.


-पीएम मोदी मुख्य कूर्मशिला का पूजन कर रहे हैं. 


- प्रधान शिलापूजन के संकल्प के बाद अष्ट उपशिला का पूजन जारी है.


- पीएम मोदी अनुष्ठान में मौजूद हैं. 



- पीएम मोदी ने भगवान श्रीरामलला विराजमान की पूजा-अर्चना की. 


- पीएम मोदी हनुमानगढ़ी मंदिर पहुंच चुके हैं. 


प्रधानमंत्री मोदी अयोध्या पहुंच चुके हैं.


- पूरी तरह से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए आमंत्रित साधु-संतों और आगंतुकों को कार्यक्रम स्थल पर बैठाया जा रहा है. 



 


-सीएम योगी आदित्यनाथ अयोध्या पहुंच चुके हैं. 



- उमा भारती अयोध्या पहुंच चुकी हैं. 


- प्रधानमंत्री मोदी दिल्ली से अयोध्या के लिए रवाना. पीएम मोदी पहले लखनऊ पहुंचेगे.  पीएम नरेंद्र मोदी हनुमानगढ़ी का दर्शन करने और राम जन्मभूमि जाने वाले पहले प्रधानमंत्री हैं. इसके साथ किसी भी मंदिर के शुभारंभ में भी जाने वाले पहले प्रधानमंत्री है. 



- विश्व हिन्दू परिषद कार्यालय पर हवन शुरू 


- भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए इकबाल अंसारी सुबह 10:30 बजे राम जन्मभूमि परिसर में पहुंचेंगे. 


भूमिपूजन कार्यक्रम के लिए CM योगी आदित्यनाथ लखनऊ से अयोध्या के लिए निकल चुके हैं.  


- रामलला का श्रंगार किया गया:



- राम मंदिर दर्शन मार्ग पर सुरक्षा चाक-चौबंद. ब्लैक कमांडो सुरक्षा का जायजा लेते हुए. भूमिपूजन से पहले अयोध्या अभेद्य हुई. श्रीराम जन्मभूमि क्षेत्र में कमांडो तैनात हैं. पूरी अयोध्या नगरी सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं. लोगों को अनावश्यक बाहर नहीं निकलने की सलाह दी गई है. 



-ट्रस्ट के सदस्य श्रीराम जन्मभूमि पहुंच रहे हैं.  


 



 


- राम मंदिर के भूमिपूजन के लिए अनुष्ठान शुरू हो चुका है. गौरी गणेश की पूजा से शुरुआत.  



- सुबह 8 बजे से भूमिपूजन के कार्यक्रम की शुरुआत होगी. 


 



- योगी आदित्यनाथ ने राम भक्तों को बधाई दी. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, "प्रिय राम भक्तों, आपका अभिनंदन, आपको बधाई. जय श्री राम!"


- हनुमानगढ़ी मंदिर को सैनिटाइज किया जा रहा है.



- योग गुरू रामदेव हनुमानगढ़ी मंदिर पहुंचे.
-रामलला को सुबह-सुबह नई पोशाक पहनाई गई.



- 8 पुजारी राम जन्मभूमि परिसर में पहुंच गए हैं. 


पीएम नरेंद्र मोदी का मिनट टू मिनट कार्यक्रम


- 5 अगस्त की सुबह दिल्ली से प्रस्थान
- 9:35 बजे दिल्ली से उड़ेगा विशेष विमान
- 10:35 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पर लैंडिंग
- 10:40 बजे हेलीकॉप्टर से अयोध्या के लिए प्रस्थान
- 11:30 बजे अयोध्या साकेत कॉलेज के हेलीपैड पर लैंडिंग
- 11:40 बजे हनुमान गढ़ी पहुंच कर 10 मिनट दर्शन-पूजन
- 12 बजे राम जन्मभूमि परिसर पहुंचने का कार्यक्रम
- 10 मिनट में रामलला विराजमान का दर्शन-पूजन
- 12:15 बजे रामलला परिसर में पारिजात का पौधारोपण
- 12:30 बजे भूमिपूजन कार्यक्रम का शुभारंभ
- 12:40 बजे राम मंदिर की आधारशिला की स्थापना
- 1.10 बजे नृत्यगोपाल दास वेदांती जी सहित ट्रस्ट कमेटी से करेंगे भेंट
- 2:05 बजे साकेत कॉलेज हेलीपैड के लिए प्रस्थान
- 2:20 बजे लखनऊ के लिए उड़ेगा हेलीकॉप्टर


कार्यक्रम स्थल के मंच पर होंगे 5 लोग
1. नरेंद्र मोदी , पीएम
2. महंत नृत्यगोपालदास , अध्यक्ष राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र
3. योगी आदित्यनाथ ,मुख्यमंत्री
4. मोहन भागवत , संघ प्रमुख
5. आनंदी बेन पटेल , राज्यपाल


बीजेपी नेता उमा भारती शिलान्यास के कार्यक्रम के मुहूर्त पर अयोध्या में शरयु के किनारे पर मौजूद रहेंगी. उमा भारती ने ट्विटर पर इस बात की जानकारी दी.


LIVE TV