Vastu Tips Money Upay: आज कुछ ऐसे टोटके बता रहे हैं जिसे आप पर्स या तिजोरी में मात्र रख भर देने से या तिजोरी में रखे हुए इन चीजों को दूर कर देने से नकारात्मक ऊर्जा तुरंत दूर हो जाती है.
Trending Photos
Vastu Tips Money Upay: वास्तु शास्त्र का हिंदू धर्म में बहुत ही ज्यादा महत्व होता है. अक्सर ऐसा होता है कि व्यक्ति जीवन में कमाता तो खूब है लेकिन वास्तु शास्त्र के नियमों को न मानकार आर्थिक तंगी से जूझते रहता है. तो आज हम आपको ऐसे कुछ उपाय के बारे में बता रहे हैं जिसके करने मात्र से धन की कमी नहीं होती है. तो आज कुछ ऐसे टोटके बता रहे हैं जिसे आप पर्स या तिजोरी में मात्र रख भर देने से या तिजोरी में रखे हुए इन चीजों को दूर कर देने से नकारात्मक ऊर्जा तुरंत दूर हो जाती है.
टूटा हुआ शीशा
वास्तु शास्त्र के उपायों के मुताबिक जहां आप धन को सुरक्षित रखते हैं वहां भूलकर भी टूटा हुआ शीशा न रखें. ऐसा करना अशुभ होता है. अगर आप इन जगहों पर टूटा हुआ शीशा रख देते हैं तो ऐसा करने से न केवल नकारात्मक ऊर्जा बढ़ता है बल्कि घर के स्वामी को आर्थिक रूप से कमजोर बनाता है.
मुफ्त मिली चीजें
ज्वेलरी, इलेक्ट्रॉनिक सामान या श्रृंगार की कोई भी वस्तु जो किसी ने गिफ्ट में दी है उसे अपने तिजोरी या पर्स में न रखें. क्योंकि ऐसा करने से धन की स्थिरता में कमी आती है और आर्थिक तंगी घर को घेर लेती है. इस कारण घर का स्वामी गरीबी की अवस्था में पहुंच जाता है. इसलिए वास्तु के मुताबिक इन चीजों को तिजोरी या पर्स से दूर कर दें.
पर्स में चाबी और चाकू न रखें
पर्स में चाबी या चाकू रखना वास्तु शास्त्र के मुताबिक बहुती ही अशुभ होता है. अगर आप पर्स में चाबी या चाकू रखते हैं तो धन को सुरक्षित रख पाने में बहुत ही समस्या आती है. इसके अलावा पर्स में अनावश्यक पुरानी पर्चियां या पुराने बिल या किसी अन्य प्रकार के गैरजरूरी कागज रखना सही नहीं माना जाता है.
काले कपड़े को बनाएं दूरी
भूलकर भी अपने तिजोरी में काले रंग का कपड़ा न रखें. ऐसा करने से माता लक्ष्मी नाराज हो सकती हैं और आपके घर से दूर जा सकती हैं. तिजोरी में काला कपड़ा रखना नकारात्मक माना जाता है. ऐसा करने से आर्थिक प्रवाह में कमी आथी है. ऐसे में धन का प्रवाह बढ़ा रहे इसके लिए धन रखने वाले स्थान को हमेशा साफ और व्यवस्थित रखें.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)