नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) को लेकर देश खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. लॉकडाउन का आज 18वां दिन है ऐसे में लगातार बढ़ते संक्रमण के मामलों ने सरकार की चिंता बढ़ा दी हैस्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोविड 19 के 1035 नए मामले सामने आए हैं और 40 मौतें हुई हैं. ये भारत में कोरोना वायरस के मामलों में अब तक की सबसे तेज बढ़त है. अब देश में कोरोना मामलों की संख्या की संख्या बढ़कर 7447 हो गई है. जिनमें से 6565 सक्रिय मामले हैं. जबकि 643 लोग ठीक हो चुके हैं और 239 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है. वहीं दुनियाभर में मौतों का आंकड़ा एक लाख के पार पहुंच गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

LIVE UPDATES


केरल में कोरोना वायरस से तीसरी मौत हुई, कन्नूर के परियारम मेडिकल कॉलेज में पुडुचेरी के माहे के एक 71 वर्षीय मूल निवासी की मृत्यु हो गई. उनकी हालत बहुत गंभीर थी और उनकी किडनी काम नहीं कर रहीं थी. वह पिछले कुछ दिनों से वेंटिलेटर पर थे.


झारखंड में कोरोना वायरस के 3 नए मामले सामने आए हैं. एक मामला रांची के हिंदपीरी से है और 2 कोडरमा और हजारीबाग से. राज्य में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 17 हुई.


- आज पीएम मोदी सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक करेंगे. बैठक में लॉकडाउन को आगे बढ़ाने पर फैसला हो सकता है.


- देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6 हजार 565 हुई. जबकी इस बीमारी ने 239 लोगों की जान ले ली है. राहत की बात ये है कि 643 लोग इससे ठीक हो चुके हैं. 


- दिल्ली में नहीं थम रहा कोरोना संक्रमण. कुल 30 इलाके सील किए गए. चांदनी महल में 52 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. पूरे इलाके को सैनेटाइज किया जा रहा है. 


- पंजाब में कोरोना के सामुदायिक संक्रमण का खतरा. कैप्टन सरकार ने 1 मई तक कर्फ्यू बढ़ाया.


- दुनिया में भी जारी है कोरोना का कहर. संक्रमितों की संख्या 17 लाख के करीब पहुंच गई है. जबकि इस महामारी से मरने वालों का आंकड़ा 1 लाख पार कर चुका है. 


LIVE TV